Short NewsNews

नशे से दूर रहने तथा नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम में सहयोग की ली शपथ

सादड़ी। स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के नेतृत्व में विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों ने नशे से दूर रहने तथा नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम में सहयोग की शपथ ली।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य माली ने कहा कि नशे की आदत विद्यार्थियों में न केवल शैक्षणिक प्रदर्शन को बाधित करती है बल्कि समग्र विकास और सुरक्षा को भी बाधित करती है। नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी के विरुद्ध प्रत्येक व्यक्ति का जागरुक होना जरूरी है।

यह भी पढ़े   बाली में आयोजित सेवा भारती युवा सेवा संगम में मिस्त्री ने कहा- सेवा युवाओं का स्वभाव बने

इस अवसर पर प्रकाश परमार, महावीर प्रसाद, कन्हैयालाल, मधु गोस्वामी, मनीषा ओझा, कविता कंवर, प्रकाश कुमार शिशोदिया, सरस्वती पालीवाल, रमेश सिंह राजपुरोहित, मनीषा सोलंकी, सुशीला सोनी, गजेन्द्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1987 को प्रस्ताव पारित कर प्रतिवर्ष 26 जून को नशीली दवाइयों के दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाने की घोषणा की है।

Back to top button