एस.पी.यु.जैन शिक्षण संघ फालना के सचिव शान्तिलाल बोकाडिया सम्मानित
एस.पी.यु.जैन शिक्षण संघ, फालना के सचिव शांतिलाल बोकडिया को जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक पाली द्वारा सम्मानित किया गया।
संघ के सीईओ डा.सुरेशचंद्र अग्रवाल ने बताया कि सत्र 2023-24 में आयोजित 67वीं जिला स्तरीय छात्र/छात्रा 17/19 वर्ष खेलकूद प्रतियोगिता में सचिव श्री बोकाडिया ने कनकराज सावंतराज लोढा पब्लिक स्कूल में अपने प्रयासो से राइफल शूटिंग हेतु रेंज की स्थापना करवाई, जिससे इस क्षैत्र के खिलाडियो को भाग लेने का अवसर मिला व परिणाम स्वरूप खिलाडियो ने राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व किया। खेल के प्रति श्री बोकडिया के उल्लेखनीय योगदान हेतु राहुल कुमार राजपुरोहित, जिला शिक्षा अधिकारी(मुख्यालय) माध्यमिक, पाली ने जिला स्तर पर आयोजित सम्मान समारोह मे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
श्री बोकाडिया की इस उपलब्धि पर संस्था के संरक्षक ईंदरचंद राणावत व कनकराज लोढा, सलाहकार व पूर्व सचिव शांतिलाल सुराणा, अध्यक्ष बक्तावर सी. रांका, उपाध्यक्ष खूबीलाल जे. राठौड, नरेंद्र एम. मेहता व अरविंद राणावत,सहसचिव अशोक परमार, हेमंत राणावत व अंकित राठौड, कोषाध्यक्ष हंसमुख संघवी, सहकोषाध्यक्ष विपिन चौधरी,सीईओ डॉ. सुरेशचंद्र अग्रवाल, एसपीयू पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ.गौतम शर्मा, विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य राजॠषि शर्मा, प्रधानाचार्य डॉ.बृजराज सिंह बाघेला, विशेष आमंत्रित सदस्य अमित मेहता, खेल प्रभारी अभिमन्युसिंह, शिक्षकगण, अभिभावकगण व विद्यार्थियों ने हर्ष व्यक्त किया व शुभकामनाए प्रेषित की।
I was suggested this web site by my cousin. I’m not sure whether this post is written by him as no one else know such detailed about my problem. You’re wonderful! Thanks!