शाहपुरा न्यूजShort News

नगर परिषद आयुक्त की अनुठी पहल, सफाई कर्मचारी के सेवानिवृति पर अपने वाहन से पहुँचाया घर

  • शाहपुरा

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23
मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 

callwebsite

नगर परिषद शाहपुरा में कार्यरत श्रीमती भूली देवी / तेजमल, व श्रीमती भगवती देवी/पूरण, सफाई कर्मचारी के सेवानिवृति का कार्यक्रम परिषद कार्यालय के सभागार मे रखा गया जिसमें आयुक्त रामकिशोर द्वारा एक अनुठी पहल की गई जिसमें दोनों सफाई कर्मचारियों को अपने सरकार वाहन में बिठाकर उनके घर तक छोडा गया।


WhatsApp Image 2024 05 31 at 19.17.51

सेवानिवृति कार्यक्रम में सभापति रघुनन्दन सोनी व आयुक्त रामकिशोर व परिषद के कनिष्ठ अभियन्ता कुलदीप जैन, वरिष्ठ प्रारूपकार अश्विनी कुमार वैष्णव, वरिष्ठ सहायक भारत कुमार वैष्णव, कार्यरत स्वास्थ्य निरीक्षक राकेश भट्ट एवं कालूलाल, गंगासागर तथा पुष्पेन्द्र कुमार, रमेश कुमार, उत्तम घूसर, विकास घूसर एवं दोनों सफाई कर्मचारियों के परिवारजन व अथितिगण उपस्थित थे। सभी ने आयुक्त रामकिशोर की अनुठी पहल की सराहना की परिषद द्वारा कर्मचारियों को अपने सरकारी वाहन से घर तक छोडने का कार्य प्रथम कार्यक्रम है।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button