ReligiousNews

मादा गांव में श्रीराम कीर्तन प्रभात फेरी का अद्वितीय दृश्य, देखे वीडियो में

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ धाम पर २२ जनवरी २०२४ को अवधपुरी में भव्य श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है.

मादा गाँव में इसके निमित अयोध्या से पूज्य पीले अक्षत और पत्रक का गाँव वालो ने बड़े उत्साह से ढोल नगाड़े के साथ पुष्पवर्षा से पूजा आरती कर अक्षत का स्वागत कर श्री मंगलेश्वर महादेव मंदिर से गाँव में शोभायात्रा निकाली।
मादा मण्डल के के चारो गावों मालारी, झुणा, भादरास और राजपुरा से आये प्रबुद्ध जनों को विधिवत कलश में पीले अक्षत और पत्रक वितरित किए और भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भव्य और ऐतिहासिक तरीक़े से मनाने का संकल्प लिया।

१ जनवरी से सुप्रभात मंगल फेरी का इन गावों में शुरू हुई और मकर संक्रांति तक आते आते यह नित्य सुप्रभात फेरी विशाल रूप में फेल गई। जिसमे मादा गाँव में यह नित्य प्रातःकाल ५:३० बजे श्री मंगलेश्वर धाम से शुरू होकर एक घंटे में विभिन्न मोहल्ले सेवाबस्तियों से होते हुए वही समाप्त होती रही। जिसने गाँव के सब समाज के लोगो का माताओ बहनों नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं और प्रबुद्ध जनों के सहयोग से आज विराट रूप ले रही है। जो सुप्रभात मंगल फेरी १० जनों से शुरू होकर अब सैकड़ों की संख्या में पहुँच चुकी है।
गाँव के सब मंदिरों, चोराहो, गली, मोहल्लों, घर घर गाँव के मुख्य मार्ग में भगवा ध्वज पताका लग चुकी है।


यह भी पढ़े    पाली जिला वैष्णव समाज चतु: सम्प्रदाय महामण्डल के चुनाव 17 जनवरी को


इसके कारण एक बहुत बड़ा परिवर्तन आया वो यह है जो लोग सूर्य उदय के बाद नींद से उठते थे वे अब ५ बजे तक सभी साथियों और परिवार गली मोहल्लो वालो को जगाकर महादेव मंगलेश्वर के मंदिर में पहुँच रहे है। और एक घंटे सभी सेकडो की संख्या में भगवान नाम कर कीर्तन करते है. रात्रि महिलाओ के मंगल गीत और भजन रोज़ाना ८ से १०:३० बजे तक होते है।
मादा गाँव की नित्य सुप्रभात मंगल फेरी राजस्थान के सब गावों और नगरों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बनी हुई है और इससे प्रेरित होकर अन्य स्थानों पर भी नित्य प्रभात मंगल फेरी शुरू हो गई है। मादा में मगलेश्वर महादेव और श्री राम की कृपा से यह नित्य सुप्रभात फेरी अपने दिव्य रूप को धारण कर पायी है।

2 Comments

  1. It’s perfect time to make a few plans for the longer term and it’s time to be happy. I have learn this put up and if I may I desire to counsel you some fascinating issues or advice. Perhaps you could write subsequent articles relating to this article. I wish to read even more issues approximately it!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button