Short News
विजय सैन बने राष्ट्रीय नाई महासभा राजस्थान के प्रदेश महासचिव
- नोहर
राष्ट्रीय नाई महासभा राजस्थान के प्रदेश प्रधान महासचिव रोहिताश सैन जयपुर ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद गांधी एवम प्रदेश अध्यक्ष अशोक सरना जयपुर की अनुशंसा पर नोहर के विजय सैन को संगठन के प्रति सक्रिय रहकर कार्य करने एवम संगठन को आगे बढ़ाने पर संस्था के प्रदेश सचिव से प्रदेश महासचिव का दायित्व दिया गया है।
विजय सैन को महासभा का प्रदेश महासचिव बनाने पर क्षेत्र के अनेक सामाजिक, धार्मिक संगठनों एवम कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई एवम शुभकामनाएं प्रदान की है।
Read Also यूरोप जाने वाले जत्थे को हृदय घात से बचाव के लिए महेश आरोग्य किट बाटे
Hi there! This is my first comment here so I just wanted to give a quick shout out and say I really enjoy reading your posts. Can you recommend any other blogs/websites/forums that deal with the same subjects? Thanks!