Local News
गणित में रोजगार के असीम अवसर -किंजा
List of Contents
Hide
सादड़ी 1मार्च।
गणित में रोजगार के असीम अवसर है। गणित में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को गणित में उच्च शिक्षा अर्जित कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए। उक्त उद्गार जीत इंजीनियरिंग कालेज जोधपुर के असिस्टेंट प्रोफेसर व करियर एक्सपर्ट रवि शेखर किंजा ने स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित करियर गाइडेंस कार्यक्रम में व्यक्त किए।
किंजा ने कहा कि सही समय पर सही निर्णय कर विषय चयन कर हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।इस अवसर पर करियर गाइडेंस प्रभारी प्रकाश कुमार शिशोदिया ने राजस्थान सरकार द्वारा संचालित करियर गाइडेंस की योजनाओं की जानकारी दी। प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने किंजा का स्वागत किया तथा करियर गाइडेंस का महत्व समझाया तथा प्रत्येक विद्यार्थी को नियमित अध्ययन करने का आह्वान किया।इस अवसर पर किंजा ने विद्यार्थियों की करियर संबंधित जिज्ञासाओं का समाधान किया।
यह भी पढ़े माली ने ‘गिजुभाई के साहित्यिक अवदान’ पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में किया पत्रवाचन
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों के करियर गाइडेंस के लिए फ्यूचर डायल सहित कई कार्यक्रम चल रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों के करियर गाइडेंस के लिए फ्यूचर डायल सहित कई कार्यक्रम चल रहे हैं।
2 Comments