मुंडारा से देसूरी रोड निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग, नेता प्रतिपक्ष ने लगाया आरोप, सीएम को लिखा पत्र
मुंडारा से देसूरी तक स्टेट हाइवे के लिए राज्य सरकार ने 52 करोड़ का बजट स्वीकृत किया है। लेकिन रोड निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग हो रहा है।
सादड़ी नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष राकेश मेवाडा ने बताया कि मुंडारा से देसूरी तक स्टेट हाइवे निर्माण के लिए राज्य सरकार ने 52 करोड़ का बजट पारित किया है। किंतु निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। मेवाडा ने कहा की रोड निर्माण के लिए निम्न श्रेणी की सीमेंट, नदी के कंकड़ और पुराने पुलियों के सरिये तथा तारो का जमकर उपयोग हो रहा है।
दहसल नेता प्रतिपक्ष ने घटिया सामग्री का उपयोग कर राजकीय कोष को चपत लगाने वाले ठेकेदारों और अधिकारियों पर लगाम लगाने के लिए मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, प्रमुख शासन सचिव, संभागीय आयुक्त पाली और जिला कलेक्टर पाली को पत्र लिखकर जांच की मांग की है।
राकेश मेवाडा ने पत्र में लिखा की सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कई बार निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग होने के बारे में अवगत करवाया लेकिन अधिकारियों ने इस संबंध में ध्यान नहीं दिया।
नेता प्रतिपक्ष मेवाडा ने लिखा की सार्वजनिक निर्माण विभाग के सभी उच्च अधिकारी ठेकेदारों से मिलीभगत करके चलते हैं।
I’m truly enjoying the design and layout of your site. It’s a very easy on the eyes which makes it much more pleasant for me to come here and visit more often. Did you hire out a developer to create your theme? Outstanding work!