Education & CareerShort News

राजस्थान दिवस पर हुआ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

सादड़ी 30मार्च।

राजस्थान दिवस पर स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में भाषण निबंध व चार्ट निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को स्मृति चिन्ह व पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।

WhatsApp Image 2024 03 30 at 3.30.36 PM

सरस्वती पूजन से प्रारंभ हुए राजस्थान दिवस समारोह में सर्वप्रथम विजय सिंह माली ने राजस्थान के एकीकरण के चरणों पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर सरस्वती पालीवाल , मनीषा सोलंकी, वीरमराम चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बीएड प्रशिक्षु फरीन ने निर्णायक की भूमिका निभाई।मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया।इस अवसर पर स्नेहलता गोस्वामी प्रकाश परमार महावीर प्रसाद दवे मधु गोस्वामी कन्हैयालाल मनीषा ओझा रमेश सिंह राजपुरोहित रमेश कुमार वछेटा सुशीला सोनी चुन्नीलाल लोंगेशा व गजेंद्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। समारोह के अंत में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली समेत समस्त स्टाफ व विद्यार्थियों ने मतदान करने व मतदाताओं को प्रेरित करने की शपथ ली। उल्लेखनीय है कि 30मार्च को राजस्थान दिवस मनाया जाता है।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

3 Comments

  1. Oh my goodness! a tremendous article dude. Thank you Nonetheless I am experiencing subject with ur rss . Don’t know why Unable to subscribe to it. Is there anyone getting identical rss downside? Anybody who is aware of kindly respond. Thnkx

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button