EDUCATIONSCHOOLShort News
राजस्थान दिवस पर हुआ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
सादड़ी 30मार्च।
राजस्थान दिवस पर स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में भाषण निबंध व चार्ट निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को स्मृति चिन्ह व पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।
राजस्थान दिवस पर स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में भाषण निबंध व चार्ट निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को स्मृति चिन्ह व पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।
सरस्वती पूजन से प्रारंभ हुए राजस्थान दिवस समारोह में सर्वप्रथम विजय सिंह माली ने राजस्थान के एकीकरण के चरणों पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर सरस्वती पालीवाल , मनीषा सोलंकी, वीरमराम चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बीएड प्रशिक्षु फरीन ने निर्णायक की भूमिका निभाई।मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया।इस अवसर पर स्नेहलता गोस्वामी प्रकाश परमार महावीर प्रसाद दवे मधु गोस्वामी कन्हैयालाल मनीषा ओझा रमेश सिंह राजपुरोहित रमेश कुमार वछेटा सुशीला सोनी चुन्नीलाल लोंगेशा व गजेंद्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। समारोह के अंत में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली समेत समस्त स्टाफ व विद्यार्थियों ने मतदान करने व मतदाताओं को प्रेरित करने की शपथ ली। उल्लेखनीय है कि 30मार्च को राजस्थान दिवस मनाया जाता है।
Oh my goodness! a tremendous article dude. Thank you Nonetheless I am experiencing subject with ur rss . Don’t know why Unable to subscribe to it. Is there anyone getting identical rss downside? Anybody who is aware of kindly respond. Thnkx