भाजपा प्रदेश सहप्रभारी विजया रहाटकर भीलवाड़ा पहुंची, लोकसभा प्रत्याशी, विधायकों और पदाधिकारियों से लिया फीडबैक
मतदान प्रतिशत बढ़ाकर भाजपा के पक्ष में वोट ही कार्यकर्ता का प्रथम लक्ष्य रहे - रहाटकर

भीलवाड़ा 21 अप्रैल।
भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सह प्रभारी एवं राष्ट्रीय मंत्री विजया रहाटकर आज अल्प प्रवास पर भीलवाड़ा पहुंची।
एक निजी होटल में उन्होंने जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, लोकसभा सहप्रभारी गजपाल सिंह राठौड़, लोकसभा संयोजक शक्तिसिंह कलियास, लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल सहित जिले के विधायकों उदयलाल भडाना, गोपाल खंडेलवाल, लादूलाल पीतलिया, जब्बरसिंह सांखला, लालाराम बैरवा, अशोक कोठारी, विधायक प्रत्याशी विट्ठल शंकर अवस्थी के साथ विशेष बैठक ली और लोकसभा चुनाव की तैयारियों का फीडबैक लेते हुए अभी तक गति प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी से वन टू वन बातचीत करके सभी की व्यक्तिगत राय भी जानी।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि प्रदेश सह प्रभारी विजय रहाटकर ने बैठक में सभी विधायकों, लोकसभा प्रत्याशी एवं जिला संगठन के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाकर भाजपा के पक्ष में वोट डलाना ही कार्यकर्ताओं का प्रथम लक्ष्य रहे। केंद्र की मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में भी कोई कसर नहीं छोड़नी है। इसके बाद उन्होंने भीलवाड़ा विधानसभा को लेकर विधानसभा समन्वयक राकेश पाठक, प्रभारी मदन भंडारी, संयोजक अनिल जैन, मंडल अध्यक्ष घनश्याम सींगीवाल, अनिल सिंह जादौन, पियूष डाड के साथ भी बैठक लेते हुए बूथ स्तर तक की तैयारियों की समीक्षा करते हुए शक्तिकेंद्र और बूथ लेवल तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर घर घर संपर्क के दिशा निर्देश दिए।
इससे पूर्व पुलिस लाइन पर बने अस्थायी हेलीपेड पर प्रदेश सहप्रभारी विजया ताई रहाटकर का लोकसभा सह प्रभारी गजपाल सिंह राठौड़, जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, लोकसभा संयोजक शक्तिसिंह कालियास, विधानसभा समन्वयक व सभापति राकेश पाठक, जिला मंत्री गोपाल तेली, सुरेंद्र सिंह मोटरास, जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया, जिलाध्यक्ष प्रवास प्रमुख मनोज बुलानी, नागेंद्र सिंह, राहुल सोनी ने दुपट्टा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया।
Sorry, there are no polls available at the moment.
I love your writing style truly enjoying this web site.