विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर भाटूंद ग्राम में आयोजित
क्षेत्र के भाटूंद ग्राम में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजित हुआ
उपखण्ड बाली क्षेत्र के भाटूंद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी भागीरथराम चौधरी और अध्यक्षता सरपंच लासी देवी देवासी के मार्ग दर्शन मे आयोजित किया गया।
इस मौके पर विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में विकास अधिकारी हीराराम कलबी ने केंद्र सरकार के विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने शिविर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पीएम किसान योजना, विश्वकर्मा योजना विभिन्न योजनाओं में लाभार्थी की पात्रता की जानकारी उपलब्ध करवाई।
विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में अपना नामांकन करवाने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी जानकारी मालाराम देवासी देने पर रिपोट डीके देवासी कोठार ने ली इस बीच- बीच में लोगो का मनोरंजन करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमो को भी आयोजित बालिकाओं द्वारा आयोजित किया गया। अधिकारियों द्वारा विभिन्न फरियादो को हाथों हाथ समाधान किया गया।
इस दौरान केंद्र सरकार की 18 योजनाओं के बारे में लोगों को इसके फायदाओं के बारे में जिससे जानकारी दी गई। स्वच्छ भारत मिशन में भाटूंद ग्राम पंचायत को ODF प्लस मॉडल ग्राम पंचायत बनने की उपलब्धि पर उनके सहरानीय योगदान के लिए सरपंच लासीदेवी देवासी को एसडीएम, तहसीलदार विकास अधिकारी द्वारा अभिनंदन प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Read more author's news articles
अयोध्या से पूजित अक्षत कलश के पीले चावल कोठार आए, विश्व हिंदू परिषद घर-घर देगा राम मंदिर का निमंत्रण
कोठार में श्रीमद् भागवत कथा सुनने उमड़े ग्रामवासी, बोले: ऐसा आयोजन कभी नहीं हुआ
विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा गोद भराई का कार्यक्रम भी किया गया। शिविर में तहसीलदार साहब हरेंद्र सिंह, सीडीपीओ भागीरथ राम चौधरी, समाज सेवी मालाराम देवासी, सहायक विकास अधिकारी सुरेश जानी उप प्रधानाचार्य मूलाराम परिहार, ग्राम विकास अधिकारी रवि मोबारसा, कनिष्ठ सहायक मुकेश मौर्य वार्ड पंच प्रकाश गर्ग सहित सैकड़ो की संख्या में लाभार्थियों ने भाग लेकर विभिन्न योजनाओं का फायदा उठाया।