कोठार में श्रीमद् भागवत कथा सुनने उमड़े ग्रामवासी, बोले: ऐसा आयोजन कभी नहीं हुआ
उपखण्ड बाली के कोठार ग्राम के भागल में शिवाय जीव सेवा फाउंडेशन संस्थान में श्रीमद् भागवत कथा प्रवचन पूजा बेन व उत्तमचंद जैन, हर्षवर्धन के द्वारा आयोजन किया गया है।
कोठार गांव की कोठार भागल में शिवाय जीव सेवा फाउंडेशन द्वारा कथा वाचक महंत श्री सनकादिक शरण महाराज व श्री लालदास महाराज के पावन सानिध्य श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। कथा में बड़ी संख्या में लोग प्रवचनों का लाभ लेने के लिए उमड़ रहे हैं।
देखे श्रीमद् भागवत कथा का वीडियो
Read Also Releted News
कोठार गांव में श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का आयोजन 22 दिसंबर 2023 से 28 दिसंबर 2023 तक
कोठार ग्राम में इससे पहले कभी ऐसा बड़ा धार्मिक आयोजन नही हुआ। ग्रामीणों का मानना है कि गांव में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में ग्रामवासियों को कथा श्रवण का लाभ प्राप्त हुआ है। वही कुछ लोगो ने कहा कि गांव में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन से कोठार गांव में माहौल भक्तिमय हो गया है।
श्रीमद् भागवत कथा वाचक महंत श्री सनकादिक शरणजी महाराज व श्री लालदासजी महाराज के पावन सानिध्य श्रीमद् भागवत कथा का सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ हो चुका है. यह श्रीमद् भागवत कथा बीते 22 दिसंबर को गांव में कलश यात्रा निकालकर शुरू हुई जो 28 दिसंबर तक चलेगी. वहीं रोजाना दोपहर के 1 बजे से शाम के 5:00 बजे तक यह श्रीमद् भागवत कथा चलती है.
श्रीमद् भागवत कथा में रोजाना भक्तों की भीड़ उमड़ती है. ग्रामवासी श्रीमद् भागवत कथा का सुन कर स्वय को सौभाग्यशाली मान रहे हैं।
One Comment