वेलिंगटन इंग्लिश एकेडमी में मतदाता जागरुकता रंगोली बनाकर विद्यार्थियों को बताया मतदान का महत्व
सादड़ी

वेलिंगटन इंग्लिश एकेडमी की प्रधानाध्यापिका निकिता रावल ने बताया कि जिला कलेक्टर महोदय पाली के निर्देशानुसार आज स्टाफ शक्तिसिंह, वनिता बोहरा, जया कुंवर, रितिका माली, नीता गौर, हीना, विशाखा मेवाड़ा, रिंकुबाला सेन तथा विजयलक्ष्मी गोस्वामी के निर्देशन में विद्यार्थियों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए सुन्दर बहुरंगी आकर्षक रंगोलियां बनाई।
रावल ने बताया की शनिवार नो बैग डे के अवसर पर विद्यार्थियों को भारतीय परिधान जैसे छात्र कुर्ते पजामा, धोती कुर्ता व छात्रा घाघरा ओढ़नी जैसी वेशभूषा में विद्यालय बुलाया गया।
दीपावली उत्सव मनाने का एकमात्र कारण न केवल मनोरंजन बल्कि वर्तमान परिवेश में भारतीय त्यौहार का महत्व खत्म होने से बचाना हैं। तथा इसे मनाने का वास्तविक कारण समझाना हैं।
शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली व बीएलओ कन्हैयालाल ने रंगोली का अवलोकन कर सरहाना की. उन्होंने विद्यार्थियों को मतदान का महत्व बताया व 25नवंबर को अपने परिवार के मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
उल्लेखनीय है कि स्वीप कार्यक्रम के तहत सभी सरकारी गैर-सरकारी विद्यालयो में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।