Short Newsस्थानीय खबर
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं को किया जागरूक
Voters were made aware under voter awareness campaign
छगन प्रजापत सादड़ी —
सादड़ी पुराना राणकपुर रोड़ स्थित राजकीय महाविद्यालय में विधानसभा आम चुनाव 2023-24 के क्रम में मतदाता जागरूकता के अन्तर्गत मतदाता शपथ, हस्ताक्षर अभियान एवं मतदान जागरूकता रैली का आयोजन किया गया.
महाविद्यालय के प्राचार्य कुलदीप सिंह गेहलोत ने प्रार्थना सभा में शत् प्रतिशत मतदान का लक्ष्य लेकर मतदाताओं को मतदान हेतु जागरुक करने के लिए विधार्थियों एवं शिक्षकों को शपथ दिलवाई, शिक्षक डॉ धीरेन्द्र पाल सिंह सोनीगरा ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान अवश्य करनें को प्रेरित किया कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षिका डा गीता कुमारी, डॉ भूमिका कुमारी व शिक्षक अहमद मसाहिद, एवं स्टाफगण मगाराम RHG, छगन प्रजापत आदि उपस्थित रहे।
Your place is valueble for me. Thanks!…