Newsभीलवाड़ा न्यूज

श्रमिक नेता की स्मृति में वाटर कूलर का शुभारंभ

गर्मियों में शीतल जल की व्यवस्था पुण्य का कार्य महंत बाबू गिरी, पुण्य आत्मा के स्मृति में करने योग्य दान अवश्य करे :- संत माया राम

भीलवाड़ा
मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 

callwebsite

कोली समाज विकास ट्रस्ट भीलवाड़ा के तत्वाधान में आज श्री बदलेश्वर महादेव मंदिर के बाहर आमजन की सेवा में शीतल जल व्यवस्था की।

शीतल जल व्यवस्था के लिए मास्टर पुरण चंद गारवाल, डॉ प्रकाश चंद जी, डॉ रमेश चंद जी, निर्मला राजोरिया, सुशिता द्वारा परसा बा, ढल्ला बा, मेवाड़ मिल में श्रमिक नेता रहे नगजी राम जी सपावसिया, माता श्रीमती मोहनी बाई की स्मृति में वाटर कूलर का शुभारंभ महंत बाबूगिरी जी महाराज संकट मोचन बालाजी मंदिर और संत मया राम हरीशेवा उदासीन आश्रम के कर कमलो द्वारा विधि विधान से लच्छा मौली बंधन खोल स्वास्तिक मांढकर शुभारंभ किया गया।

सचिव मुरलीधर लोरवाडिया ने बताया की संतो ने बदलेश्वर शिवलिंग का दुग्धाभिषेक किया। समाज के पंचों ने संतो का केसरिया शॉल ओढ़ाकर दुप्पटा पहनाकर श्री फल भेंट कर स्वागत किया। महंत बाबूगिरी ने कहा कि गर्मियों में शीतल जल की व्यवस्था पुण्य का कार्य है। साथ ही संत मया राम ने कहा कि पुण्य आत्मा के स्मृति में करने योग्य दान अवश्य करे, जिससे देवलोकवासी की पुण्य आत्मा को मोक्ष में सद्गति मिलती रहे। कार्यक्रम के बाद सभी को मिठाई प्रसाद वितरण किया गया।

कार्यक्रम में पंडित रामचंद्र मंडिया, कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार, बालू लाल, रूप लाल रामलाल तलाया, सोनू , हरीश, मोहन लाल केसरी मल, बाबू लाल, ताराचंद, गौरव, ओम प्रकाश खटूबरा, आदि उपस्थित रहे। कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार, बालू लाल रूप लाल, रामलाल तलाया, सोनू, हरीश, मोहन लाल, केसरी मल, बाबू लाल, ताराचंद , गौरव, ओम प्रकाश खटूबरा, आदि उपस्थित रहे।


आपको लुणिया टाइम्स की वेबसाइट कैसी लगी?

View Results

Loading ... Loading ...

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button