Crime NewsNational Newsउत्तर प्रदेश

पुरानी रंजिश के चलते महिला पर हुआ कुल्हाड़ी से हमला, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

जिला संवाददाता सूरज श्रीवास्तव कौशाम्बी

कौशाम्बी : जनपद के संदीपन घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत पट्टीपरवेजाबाद गांव में महिला पर कुल्हाड़ी से जान लेवा हमला करने का मामला सामने आया है। जहां पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया। बता दें कि इस हमले में महिला के सर पर युवक ने कई बार कुल्हाड़ी से वार कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया। प्रहार इतना जोरदार था कि महिला मौके पर ही खून से लथपथ होकर बेहोश हो गई। घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक पट्टीपरवेजाबाद के रहने वाले मूलचंद्र पुत्र स्व जगमोहन ने मामले की सूचना संदीपन घाट थाना प्रभारी दी कि उसका भाई शिव कुमार उससे रंजिश रखता है। आज से करीब एक वर्ष पूर्व किसी बात को लेकर विवाद किया जिसको लेकर शिव कुमार ने मूलचंद्र व उसकी पत्नी सुमन देवी को बेरहमी से मार पीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था‌। जिससे मूलचंद के शरीर पर काफी चोट आई थी और कान का पर्दा फट गया जिससे मूलचंद्र को अब सुनाई भी नहीं देता है।

घटना को लेकर मूलचन्द्र ने थाने में सूचना देकर शिवकुमार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था उसी मुकदमा के संबंध में विपक्षी शिवकुमार ने मूलचंद्र की पत्नी से दबाव बनाकर सुलह समझौता करने को कहता है लेकिन उसकी पत्नी सुलाह करने से इनकार कर दी तो बीते शनिवार को समय करीब 5:00 बजे शाम को रास्ते में मिट्टी फेंकने की विवाद के बहाने शिवकुमार ने मूलचंद्र की पत्नी सुमन देवी को भद्दी भद्दी गाली गलौज देने लगा गाली का विरोध करने पर वह आग बबूला हो गया और मूलचंद के घर में घुसकर मूलचंद्र की पत्नी सुमन को जान से मारने की नियत से कुल्हाड़ी से सर पर कई बार वार कर दिया जिससे मूलचंद की पत्नी सुमन देवी बुरी तरह से घायल हो गई और खून से लहूलुहान होकर बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। घटना मूलचंद की छोटी लड़की मोहिनी ने देखा तो चिल्लाने लगी शोर गुल सुन कर लोगों को आता देख शिवकुमार वहां से गाली गलौज करते हुए जान से मार डालने की धमकी देते हुए चला गया इस घटना में शिव कुमार की पत्नी श्वेता देवी भी उसके साथ में थी।


यह भी पढ़े   BREAKING: पत्रकारों के साथ मारपीट और हत्या मामले में ज्ञापन


 

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

2 Comments

  1. I am really impressed together with your writing talents and also with the structure for your blog. Is that this a paid theme or did you customize it yourself? Anyway stay up the excellent quality writing, it is rare to peer a great blog like this one these days!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
10:39