Short News
पंचायतीराज एव ग्रामीण विकास के राज्यमंत्री ओटाराम देवासी भोपाजी का किया स्वागत
बाली| पंचायतीराज एव ग्रामीण विकास के राज्यमंत्री ओटाराम देवासी भोपाजी का बाली मंत्रालयिक कर्मचारी संघ बालीऔर ग्राम विकास अधिकारी संघ बाली द्वारा उनके पैतृक गांव मुंडारा (बाली) में स्वागत कर बधाई दी।
इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी संघ अध्यक्ष हीरालाल परमार, मंत्रायलिक कर्मचारी संघ अध्यक्ष लक्ष्मण राम, अतिरिक्त विकास अधिकारी हंसमुख राज, भरत ओझा, नंदकिशोर वैष्णव, रेखा मेंशन, रतन मीणा, सुनील सिंह जोधा, कपूर देवासी, अमीत कुमार , श्रवण सिंह, जितेंद्र गहलोत, मोहनलाल, मनीष कुमार सहित समस्त कार्मिक मौजूद थे।
यह भी पढ़े राणावत का विधानसभा के गृह समिति के सभापति बनने पर किया स्वागत
One Comment