News
रानी मैन बाजार का बहुत चर्चित रोड मस्जिद से किशोर खिमावत अस्पताल रोड का विधिवत शिलान्यास किया

- रानी
रानी आज मैन बाजार का बहुत चर्चित मुख्य रोड मस्जिद से किशोर खिमावत अस्पताल रोड जो बहुत ही जर्जर अवस्था में था उसका आज नगरपालिका अध्यक्ष भरत राठौड़ उपाध्यक्ष डालचंद मेवाड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष जयन्तिलाल वैष्णव पार्षद ललित सोनी ने विधिवत शिलान्यास किया मंडल अध्यक्ष जयंतीलाल वैष्णव ने कहा कि यह रोड काफी समय से टुटा व खराब जर्जर अवस्था में था एवं काफी खड्डे थे इस रोड कि मांग मैन बाजार के व्यापारी लोग काफी समय से कर रहे थे जिस पर नगरपालिका अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने तुंरत संज्ञान लेते हुए। रोड बनाने का आदेश जारी किया जिससे लोगों मे खुशी जाहिर की एवं भाजपा बोर्ड के प्रति विश्वास जतायाl