उत्तर प्रदेश

कानपुर के शास्त्री भवन ऑडिटोरियम में यूपी स्टार अवॉर्ड शो का कार्यक्रम बहुत धूमधाम से मनाया गया

IMG 20250913 WA0000

शास्त्री भवन ऑडिटोरियम में यूपी स्टार अवॉर्ड शो का कार्यक्रम बहुत ही जोरों शोरों से मनाया गया जिसकी मुख्य अतिथि रही नेहा गोल्डन क्वीन और बृजेश तिवारी दीप प्रज्वलित कर कर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश के हर एक कोने से इनफ्लुएंसर युटुब और कुछ कानपुर के सम्मानित व्यक्ति ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस कार्यक्रम के आयोजक रहे अर्जुन दिक्षित संरक्षक रही अंजली सिंह वही इस कार्यक्रम में कई अकादमी के बच्चों ने अपनी डांसिंग परफॉर्मेंस से सब का मन मोह लिया कुछ झांकियां भी देखने को मिली अमन तूफानी द्वारा हनुमान जी की झांकी बहुत शानदार रही इस कार्यक्रम में नेहा गोल्डन क्वीन जी द्वारा सभी को सम्मानित किया गया और कार्यक्रम में आए अतिथि लोग को सर्टिफिकेट और मोमेंट देखकर सम्मानित किया गया जैसे चित्रांशी दिल्ली से बुलेट सक्सेना स्टार अयोध्या से रानी इटावा से कानपुर की प्रसिद्ध अपनी संस्कृति को बढ़ाने वाली बेटी यूपी गर्ल अंजली यादव शिकोहाबाद से रिचा तिवारी इटावा से अंजली शर्मा नोएडा से प्रीति सिंह ग्वालियर से अपना अछल्दा इटावा से वन मिलियन की आईडी मिथिलेश निषाद और और 77 फोर्स की पूरी टीम ने इस कार्यक्रम को दिल जान लगाकर सफल बनाने का पूरा प्रयास किया जिसमें मौजूद रहे रोहित सिंह शिव तिवारी वीर सिंह कुछ जानी-मानी कानपुर की हस्तियों जैसे रजत श्री फाउंडेशन के अरविंद सिंह बॉलीवुड डायरेक्टर अजय मिश्रा हैंडसम बॉय का किताब पाने वाले अजय सिंह श्री हीरा sweet के मालिक अमित गुप्ता
जीएस ग्रुप के मालिक विक्रम सिंह राजावत कल्लू पहलवान आदि लोग इस कार्यक्रम में मौजूद रहे और इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button