कानपुर के शास्त्री भवन ऑडिटोरियम में यूपी स्टार अवॉर्ड शो का कार्यक्रम बहुत धूमधाम से मनाया गया

शास्त्री भवन ऑडिटोरियम में यूपी स्टार अवॉर्ड शो का कार्यक्रम बहुत ही जोरों शोरों से मनाया गया जिसकी मुख्य अतिथि रही नेहा गोल्डन क्वीन और बृजेश तिवारी दीप प्रज्वलित कर कर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश के हर एक कोने से इनफ्लुएंसर युटुब और कुछ कानपुर के सम्मानित व्यक्ति ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस कार्यक्रम के आयोजक रहे अर्जुन दिक्षित संरक्षक रही अंजली सिंह वही इस कार्यक्रम में कई अकादमी के बच्चों ने अपनी डांसिंग परफॉर्मेंस से सब का मन मोह लिया कुछ झांकियां भी देखने को मिली अमन तूफानी द्वारा हनुमान जी की झांकी बहुत शानदार रही इस कार्यक्रम में नेहा गोल्डन क्वीन जी द्वारा सभी को सम्मानित किया गया और कार्यक्रम में आए अतिथि लोग को सर्टिफिकेट और मोमेंट देखकर सम्मानित किया गया जैसे चित्रांशी दिल्ली से बुलेट सक्सेना स्टार अयोध्या से रानी इटावा से कानपुर की प्रसिद्ध अपनी संस्कृति को बढ़ाने वाली बेटी यूपी गर्ल अंजली यादव शिकोहाबाद से रिचा तिवारी इटावा से अंजली शर्मा नोएडा से प्रीति सिंह ग्वालियर से अपना अछल्दा इटावा से वन मिलियन की आईडी मिथिलेश निषाद और और 77 फोर्स की पूरी टीम ने इस कार्यक्रम को दिल जान लगाकर सफल बनाने का पूरा प्रयास किया जिसमें मौजूद रहे रोहित सिंह शिव तिवारी वीर सिंह कुछ जानी-मानी कानपुर की हस्तियों जैसे रजत श्री फाउंडेशन के अरविंद सिंह बॉलीवुड डायरेक्टर अजय मिश्रा हैंडसम बॉय का किताब पाने वाले अजय सिंह श्री हीरा sweet के मालिक अमित गुप्ता
जीएस ग्रुप के मालिक विक्रम सिंह राजावत कल्लू पहलवान आदि लोग इस कार्यक्रम में मौजूद रहे और इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई




