Short News

केरल दौरे पर पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर, लोकल एडमिनिस्ट्रेशन संस्थान में की बैठक

जयपुर — संतोष कुमावत/आशुतोष।  पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के नेतृत्व में राजस्थान सरकार का एक प्रतिनिधिमंडल शैक्षणिक दौरे पर केरल पहुंचा। त्रिचूर स्थित केरल इंस्टिट्यूट ऑफ़ लोकल एडमिनिस्ट्रेशन (KILA) में आयोजित बैठक में मंत्री ने राजस्थान में पंचायती राज विभाग द्वारा किए जा रहे नवाचारों और योजनाओं की जानकारी साझा की।

मंत्री दिलावर ने कहा कि राजस्थान सरकार का लक्ष्य अगले दो वर्षों में ग्रामीण स्वच्छता के क्षेत्र में राज्य को अग्रणी बनाना है। उन्होंने बताया कि अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी शहरी तर्ज पर प्रतिदिन सफाई और कचरा संग्रहण की व्यवस्था की जा रही है।

बैठक में मंत्री ने अन्नपूर्णा रसोई, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज्य अभियान, घुमंतू जाति पट्टा वितरण योजना, स्वामित्व योजना और स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों पर चर्चा की। इसके साथ ही इंदिरा गांधी पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों और राज्य स्तरीय प्रशिक्षण संस्थानों की गतिविधियों की जानकारी दी।

इस दौरे के दौरान राजस्थान प्रतिनिधिमंडल ने केरल के पंचायती राज प्रणाली के नवाचारों, सशक्त पंचायती राज व्यवस्था और प्रशासनिक प्रक्रियाओं पर वहां के अधिकारियों, प्रोफेसरों, ट्रेनिंग इंचार्ज और फैकल्टी मेंबर्स के साथ विचार-विमर्श किया। बैठक में केरल राज्य के पंचायती राज सिस्टम पर एक विस्तृत प्रस्तुतीकरण भी दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button