Short Newsटुंडी न्यूज
कोल्हर मुखिया द्वारा 15 वें वित्त से निर्मित हैण्ड वाश कार्य का उद्घाटन

टुण्डी 22 फ़रवरी —दीपक पाण्डेय — टुण्डी प्रखंड के कोल्हर पंचायत अंतर्गत ग्राम जियाजोरी प्राथमिक विद्यालय में 15 वें वित्त आयोग मद से निर्मित हैण्ड वाश निर्माण कार्य का कोल्हर मुखिया विजय कुमार मंडल ने आज़ शनिवार को उद्घाटन किया एवं नल जल से पानी की निकासी कर स्कूल प्रबंधन को हैण्ड वाश सौंपा गया ताकि पठन पाठन कार्य कर रहे बच्चों को सुलभ तरीके से नल से जल मिल सकें। मौके पर कई लोग उपस्थित थे।