टुंडी न्यूज

गादी टुंडी में आजीविका महिला संगठन ने मनाया महिला दिवस व होली मिलन

गादी टुंडी में आजीविका महिला संगठन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस व होली मिलन समारोह का आयोजन


DEEPAK KUMAR PANDEY
Correspondent Dhanbad

DEEPAK KUMAR PANDEY Correspondent - Dhanbad (Jharkhand)
WEBSITECALLEMAIL

टुंडी / धनबाद (दीपक कुमार पाण्डेय) – टुंडी प्रखंड के लुकैया पंचायत अंतर्गत गादी टुंडी में आजीविका महिला संकुल संगठन स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड टुंडी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सह होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दुर्गाडीह गांव स्थित संकुल कार्यालय में संपन्न हुआ, जिसकी अध्यक्षता संगठनकर्ता टोनी देवी ने की।

कार्यक्रम का शुभारंभ एवं प्रमुख गतिविधियाँ

कार्यक्रम का संचालन रतन रजक व मीना कुमारी ने किया, जबकि शुभारंभ सामूहिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। समिति की कोषाध्यक्ष बैजन्ती कुमारी ने स्वागत भाषण देते हुए सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया।

महिला थाना प्रभारी ममता कुमारी ने महिलाओं को अधिकारों और सामाजिक सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। भारत सरकार के पत्र के आलोक में स्वच्छता दौड़ का आयोजन भी किया गया। इस दौरान जल एवं स्वास्थ्य, मासिक धर्म स्वच्छता और महिलाओं की प्रगति से संबंधित जानकारियाँ प्रदान की गईं।

संगठन के उपाध्यक्ष देवव्रत कुमार ने बैंकिंग सेवाओं की जानकारी दी, जबकि प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक अर्जुन कुमार साव ने महिलाओं को आजीविका मिशन के तहत आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। आशीष शरण ने महिला दिवस के इतिहास पर प्रकाश डाला।

सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण

समारोह के अंत में चालू वित्तीय वर्ष में सहकारी समिति के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थानों, कैडरों और सदस्यों को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। स्वच्छता दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया। समिति की कोषाध्यक्ष पूनम देवी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टुंडी महिला हेल्प डेस्क प्रभारी ममता कुमारी उपस्थित रहीं। अन्य अतिथियों में देवव्रत कुमार (उपाध्यक्ष), रतन रजक (AGS), अर्जुन कुमार साव (BPM), मीना कुमारी (BAP), प्रदीप कुमार (CC), दीपक कुमार (ISM शाखा प्रबंधक), अनूप रजक (हीरापुर शाखा), अमित कुमार, अंजू हिब्रोम, पूजा कुमारी, गणेश कुमार बागती, आशीष शरण, विश्वजीत बावड़ी, बैजन्ती कुमारी (CLF OB), राखी कुमारी (BRP), लक्ष्मी देवी (बैंक सखी), पूनम देवी (AW वार्ड), ललिता देवी (BC), रंजीत बाउरी (वार्ड प्रतिनिधि) सहित सैकड़ों महिलाएँ उपस्थित रहीं।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button