टुंडी न्यूज
जाताखूंटी पंचायत सचिवालय के तत्वावधान में महिला निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

- टुण्डी
पश्चिमी टुंडी के जाताखूंटी पंचायत सचिवालय इन दिनों कई सामाजिक कार्य को लेकर काफी लोकप्रियता हासिल कर रहीं हैं।
विदित हो कि पंचायत की मुखिया श्रीमती आशा मुर्मू लगातार कई जनहित कार्यों को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही है । बताते चलें कि मुखिया आशा मुर्मू की अध्यक्षता में कल एक दिवसीय महिला स्वास्थ्य जांच शिविर का भव्य आयोजन किया जाना है जिससे आज़ मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि महिलाओं को इस शिविर में भाग लेकर अपने शरीर के अंदरुनी बिमारी की जांच करवा कर स्वस्थ जीवन जीने की ओर अग्रसर होनी चाहिए आगे मुखिया ने कहा कि जाताखूंटी सचिवालय हर महिला एवं पुरूषों को स्वस्थ जीवन के लिए टाटा सिनि के बैनर तले स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करतीं आ रही है जाताखूंटी पंचायत सचिवालय ने ठाना है स्वस्थ जीवन जीना है।कल के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुखिया प्रतिनिधि शक्ति हेंब्रम द्वारा गांव गांव घूम कर प्रचार प्रसार किया जा रहा है।