जिला कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री ने परिंदों के लिए परिंडे अभियान का किया श्री गणेश

- पाली
परिंदों के लिए परिंडे लक्ष्य 1111 परिंडे महाअभियान का आज सुबह 9:30 बजे पाली जिला कलेक्टर एल एन मंत्री ने श्रीगणेश किया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहां की पक्षीयो का, विशेष कर गोराया चिड़िया का पर्यावरण संरक्षण में अहम योगदान है। इसलिए उनके संरक्षण के लिए परिंडे अभियान पूण्य का कार्य है, हर व्यक्ति को एक परिंडा लगाकर इसके देखभाल की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने जांगिड़ नवयुवक विकास समिति जवाली के युवा अध्यक्ष गुलाब लूंजा को माला पहनाकर और एक परिंडा भेंट कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया। और जांगिड नवयुवक मंडल के जीवदया क्षैत्र में किये जा रहे कार्य की मुक्त कंठ से सराहना की।
नवयुवक विकास समिति अध्यक्ष गुलाब लूंजा ने बताया कि ऐसी भीषण गर्मी के मौसम में पुरे जिले मे 1111 परिंडे लगाकर पशु पक्षियों के लिए पानी की मुख्य आवश्यकता को समिति द्वारा पूरी करने कोशिश की जायेगी । इस हेतु जांगिड़ नवयुवक विकास समिति जवाली की पूरी टीम इस काम में पूरे जोश और उमंग के साथ पूरे जिले में ये काम करेगी। हमारा प्रयास होगा की एक भी पक्षी की जल के अभाव में मृत्यु न हो।
इस अवसर पर जांगिड़ नवयुवक विकास समिति जवाली के सचिव कृष्ण कुमार सांड, कोषाध्यक्ष नरेश गोठरीवाल, उपाध्यक्ष तेजाराम जोहड़, उपसचिव महेश वाणेचा , शिक्षा विभाग से सोहन लाल भाटी , अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रवीण रालडिया , नवयुवक मंडल के महेंद्र वाणेचा, जवाली समाज पूर्व अध्यक्ष चंपालाल लूंजा, सदस्य प्रवीण लाडवा, विनोद डिगोरियां, अमित उमरानियां, पाली समाज अध्यक्ष रामचन्द्र पिड़वा, ललित शर्मा, श्रवण सांड, महिपाल शर्मा, राजेंद्र वाणेचा सहित कई जने मौजूद रहे।