टुंडी न्यूजShort Newsझारखंड
टुण्डी वन विभाग के सौजन्य से होली मिलन समारोह का आयोजन

टुण्डी—दीपक पाण्डेय — होली जैसे सुप्रसिद्ध त्योहार को लेकर टुण्डी वन विभाग ने आज़ बुधवार को टुण्डी के सभी प्रबुद्ध नागरिक के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमें सभी लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर तथा मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार करते हुए सभी देशवासियों को होली जैसे पर्व को भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की गई।
मौके पर महाराजगंज प्रभारी वनपाल मोहम्मद शाहिद अली, प्रभारी वनपाल बलवीर दसौंधी,वनरक्षी पूर्णचंद्र महतो, वनरक्षी प्रकाश टुडू, वनरक्षी सुमित सोनी समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।