टुण्डी विधायक द्वारा लगातार विकास कार्यों का जनता को समर्पित किए जाने से क्षेत्रों में हर्ष
टुण्डी के हर क्षेत्रों को मुख्य मार्ग से जोड़ना मेरा पहली प्राथमिकता - मुख्य सचेतक झारखंड

- टुण्डी
झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक सह टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो द्वारा इन दिनों लगातार विकास कार्यों का जाल बिछाये जाने से लोगों में काफी उत्साह देखीं जा रही है।
प्राप्त समाचार के अनुसार टुण्डी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में आज़ गुरुवार को जनता के नाम कई विकास कार्यों को समर्पित किए जाने से लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है साथ ही टुण्डी के लोगों का स्थानीय विधायक के प्रति विश्वास बढ़ा है। ज्ञात हो कि दक्षिणी टुण्डी स्थित कारीगरडीह में नया प्राथमिक विद्यालय भवन में डी एम एफ टी फंड से चार अतिरिक्त कमरों का निर्माण कार्य के लिए विधायक मथुरा प्रसाद महतो की गरिमामय उपस्थिति में दीप प्रज्जवलित कर एवं नारियल फोड़कर विधिवत शिलान्यास किया गया।
मोहनाद गांव के प्रेम रजवार के घर के बगल तालाब का भूमि संरक्षण विभाग धनबाद द्वारा जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास कर किया गया। इसके अलावा लछुरायडीह गांव के तोसिफ अंसारी को मुख्यमंत्री राहत कोष से पचास हजार रुपए का चेक विधायक द्वारा सौंपा गया साथ ही झामुमो नेता सह लूकैया गांव निवासी गणेश महतो की मां की दाह-संस्कार में शामिल हुए और दुःख व्यक्त किया ।
गौरतलब है कि टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो द्वारा क्षेत्रों में लगातार विकास कार्यों का जाल बिछाये जाने से टुण्डी के लोगों में इन दिनों काफी खुशी है साथ ही लोगों के हर दुःख दर्द में शामिल होने वाले पूरे झारखंड में टुण्डी विधायक प्रथम स्थान हासिल किया है इनके कुशल व्यवहार एवं कामों के प्रति सजगता से लोग अतिउत्साहित है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से झामुमो के वरिष्ठ नेता मदन महतो, विधायक प्रतिनिधि बसंत महतो, कामेश्वर सिंह, गुरूचरण बास्की, फूलचंद किस्कू,काली महतो, सुनील बेसरा, अजीमुद्दीन उर्फ छोटू अंसारी, बालेश्वर महतो, सुरेन्द्र सोरेन, दिनेश राय, युगल महतो बंधू महतो, धनेश्वर मुर्मू, आनंद महतो पूर्व मुखिया प्रेम रजवार समेत बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।