दूसरे दिन भी टुण्डी का मामला विधानसभा में गूंजा

- टुण्डी
झारखंड विधानसभा के सचेतक सह टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो द्वारा आज़ शुक्रवार को सदन की कार्यवाही के दौरान टुण्डी प्रखंड के मछियारा पंचायत अंतर्गत झिनाकी उत्क्रमित मध्य विद्यालय का अधूरा पड़े भवन निर्माण कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने का मामला उठाया ताकि होने वाले असुविधाओं से निजात मिल सके छात्र छात्राओं का पठन-पाठन कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सके आगे सचेतक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि कई वर्षों से भवन निर्माण कार्य अधूरा होने से कई तरह की समस्याएं मुंह बाएं खड़ी हो गई है आसन्न के माध्यम से अध्यक्ष महोदय से सरकार का इस ओर ध्यान आकृष्ट सचेतक द्वारा कराया गया ताकि भवन निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा सके और पठन पाठन कार्य में आ रहा रूकावट को हमेशा के लिए दूर हो। बताया जाता है कि टुण्डी विधानसभा की हर जनमुद्दों को सचेतक सह टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो द्वारा वर्तमान समय में उठाया जा रहा है और टुण्डी में लगातार चहुंमुखी विकास की अविरल धाराएं बह रही है साथ ही टुण्डी के मतदाताओं को एक अच्छे जनप्रतिनिधि नसीब होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।