पीएम श्री बालिका विद्यालय सादड़ी में जल संरक्षण पखवाड़े के अंतर्गत चार्ट प्रतियोगिता एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न

सादड़ी, 14 जून – जल संरक्षण एवं जल संग्रहण पखवाड़े के अंतर्गत पीएम श्री धनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, सादड़ी में विविध जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। 5 जून से प्रारंभ इस अभियान का उद्देश्य छात्राओं में जल संरक्षण की महत्ता के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है।
चार्ट निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन
विद्यालय में चार्ट निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक सरस्वती पालीवाल के निर्देशन में किया गया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने जल संरक्षण विषय पर आकर्षक और संदेशप्रद चार्ट प्रस्तुत किए। इस अवसर पर रितिका त्रिपास और हर्षा ने क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दोनों छात्राओं के रचनात्मक कार्यों की अतिथियों द्वारा सराहना की गई।
समाजसेवियों का सम्मान एवं प्रेरणादायक संबोधन
कार्यक्रम में बतौर अतिथि पधारे समाजसेवी हिम्मत परिहार और भंवर लाल घांची का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय सिंह माली द्वारा पारंपरिक साफा और दुपट्टा पहनाकर किया गया। प्रधानाचार्य ने जल संरक्षण पखवाड़े की महत्ता और इसके आयोजन की रूपरेखा पर प्रकाश डाला।
जल संरक्षण की शपथ
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित छात्राओं, शिक्षकों एवं अतिथियों ने जल संरक्षण और जल संग्रहण की शपथ ली। सभी ने संकल्प लिया कि वे दैनिक जीवन में जल का विवेकपूर्ण उपयोग करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।
समापन समारोह 20 जून को
गौरतलब है कि यह जल संरक्षण पखवाड़ा 5 जून से प्रारंभ होकर 20 जून को संपन्न होगा। समापन अवसर पर प्रतियोगिता में विजयी रही छात्राओं को विद्यालय प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।