बीजेएस एवं सेलो फाऊंडेशन ने कोसेलाव तालाब की खुदाई करवाई शुरू
तालाबों के पुनर्जीवन कार्यक्रम का शुभारंभ

सुमेरपुर। भारतीय जैन संगठन एवं सेलो फाउंडेशन द्वारा बुधवार को कोसेलाव तालाब के पुनरुद्धार कार्य शुरू किया। कार्यक्रम के दौरान सेलो ग्रुप एवं बीजेएस के प्रतिनिधियों के साथप सैंकड़ों किसान एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
बीजेएस के संस्थापक शांतिलाल मुत्था के कुशल नेतृत्व में राजस्थान में भारतीय जैन संगठन पिछले 2 वर्षों से काम कर रहा है। जो सेलो फाउंडेशन के प्रदीप राठौड़ के सहयोग से चल रहा है।तालाबों का पुनरुद्धार कर जल भराव क्षमता बढ़ाई गई एवम तालाब की मिट्टी किसानो ने मुफ्त काम में ली है। इस अभूतपूर्व कार्य का प्रभाव यह हुआ है कि भूजल स्तर में काफी सुधार हुआ है एवं कुएं एवं बावड़ियों में जल स्तर बढ़ा है। तालाब की उपजाऊ मिट्टी को किसानों द्वारा खेतों में डालने से खेत की उर्वरता क्षमता बढ़ी है एवं फसल की उपज बढ़ने से किसानों की आय बढ़ी है।
प्रशासक सोनी देवी ने किया पूजन-तालाब में प्रशासक सोनी देवी,वीडियो भगवत सिंह व हनुमान भाटी ने सानिध्य में पंडित हनुमान व्यास ने पूजन करवाया।
I am not real great with English but I find this very leisurely to translate.
Adorei este site. Pra saber mais detalhes acesse o site e descubra mais. Todas as informações contidas são conteúdos relevantes e exclusivas. Tudo que você precisa saber está está lá.
With havin so much content do you ever run into any problems of plagorism or copyright violation? My website has a lot of exclusive content I’ve either written myself or outsourced but it appears a lot of it is popping it up all over the web without my permission. Do you know any solutions to help reduce content from being ripped off? I’d definitely appreciate it.
Appreciate it for helping out, great information.