Breaking News

बीजेएस एवं सेलो फाऊंडेशन ने कोसेलाव तालाब की खुदाई करवाई शुरू

 तालाबों के पुनर्जीवन कार्यक्रम का शुभारंभ

सुमेरपुर। भारतीय जैन संगठन एवं सेलो फाउंडेशन द्वारा बुधवार को कोसेलाव तालाब के पुनरुद्धार कार्य शुरू किया। कार्यक्रम के दौरान सेलो ग्रुप एवं बीजेएस के प्रतिनिधियों के साथप सैंकड़ों किसान एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

बीजेएस के संस्थापक शांतिलाल मुत्था के कुशल नेतृत्व में राजस्थान में भारतीय जैन संगठन पिछले 2 वर्षों से काम कर रहा है। जो सेलो फाउंडेशन के प्रदीप राठौड़ के सहयोग से चल रहा है।तालाबों का पुनरुद्धार कर जल भराव क्षमता बढ़ाई गई एवम तालाब की मिट्टी किसानो ने मुफ्त काम में ली है। इस अभूतपूर्व कार्य का प्रभाव यह हुआ है कि भूजल स्तर में काफी सुधार हुआ है एवं कुएं एवं बावड़ियों में जल स्तर बढ़ा है। तालाब की उपजाऊ मिट्टी को किसानों द्वारा खेतों में डालने से खेत की उर्वरता क्षमता बढ़ी है एवं फसल की उपज बढ़ने से किसानों की आय बढ़ी है।

प्रशासक सोनी देवी ने किया पूजन-तालाब में प्रशासक सोनी देवी,वीडियो भगवत सिंह व हनुमान भाटी ने सानिध्य में पंडित हनुमान व्यास ने पूजन करवाया।

फूल चंद सोलंकी सुमेरपुर संवाददाता

Phoolchand Solanki is an experienced journalist in the field of journalism, Solanki is providing invaluable services as a correspondent of Sumerpur city of Pali district of Rajasthan in Lunia Times News.

4 Comments

  1. With havin so much content do you ever run into any problems of plagorism or copyright violation? My website has a lot of exclusive content I’ve either written myself or outsourced but it appears a lot of it is popping it up all over the web without my permission. Do you know any solutions to help reduce content from being ripped off? I’d definitely appreciate it.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button