टुंडी न्यूज
भुस्की में मस्जिद छत ढ़लाई में उमड़ा जनसैलाब श्रमदान करने वालों में में मची होड़

टुण्डी —दीपक पाण्डेय। पश्चिमी टुंडी के जाताखूंटी पंचायत अंतर्गत ग्राम भुस्की में आज़ रविवार को नवनिर्मित मस्जिद -ए-अली का छत ढ़लाई कार्य में कई लोगों द्वारा श्रमदान कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की गई खासकर महिलाओं एवं पुरुषों में काफी उत्साह देखने को मिला। मौके पर मुफ्ती अब्दुल हय साहब, मौलाना सोहराब, मौलाना अब्दुल रसीद सदर, अब्दुल रसीद साहब, सेक्रेटरी अनवर अंसारी, शहजाद अंसारी,अल्ताफ अंसारी,सफीक अंसारी, इम्तियाज अंसारी समेत बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित थे।