National News
मेगा जलापूर्ति योजना के तहत बन रहे ट्रीटमेंट प्लांट में अज्ञात हमलावरों द्वारा लूटपाट के अलावा मारपीट की घटना

- टुंडी
लूकैया में निर्माणाधीन मेगा जलापूर्ति योजना के तहत बन रहे ट्रीटमेंट प्लांट में सोमवार को अर्धरात्रि में अज्ञात हमलावरों द्वारा धावा बोलकर करीब लाखों रूपए की सरकारी संपत्ति की चोरी कर ली गई।
प्राप्त समाचार के अनुसार सोमवार को करीब एक बजे चोरी करने के नियत से अपराधियों ने उक्त प्लांट में प्रवेश किया जहां ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को अपने कब्जे में कर लिया और घटना को अंजाम देने लगा तभी एक कर्मचारी चकमा देकर भाग कर इसकी सूचना गांव वालों को दिया ग्रामीणों से अपने को घिरते देख अपराधियों द्वारा हड़बड़ी में नगद पच्चास हजार रुपए, और लॉकेट ,ब्रेसलेट समेत कई समान ले जाने का सूचना प्राप्त हुआ है फिलहाल डी एस पी मुख्यालय दो के डी एस पी संदीप गुप्ता और थाना प्रभारी असीम कमल टोपनो द्वारा खोजीं कुत्ते की मदद से अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है देखा जाए कब तक सफलता हाथ लगती है ।घटना की लिखित सूचना प्लांट के सुपरवाइजर ज्ञानेंद्र कुमार ने स्थानीय थाना टुंडी को दे दिया है अपराधियों की खोजबीन शुरू कर दिया गया है।