Short News
योगी रामनाथ अवधूत के नेतृत्व में विहिप कार्यकर्ता महाकुंभ हेतु रवाना

नोहर। प्रयागराज महाकुंभ में जाने हेतु श्रद्धालुओं का उत्साह लगातार बना हुआ है। इसी कड़ी में गुरुवार को यहां भारत माता आश्रम से महंत योगी रामनाथ अवधूत के नेतृत्व में विहिप कार्यकर्ता प्रयागराज हेतु रवाना हुए। इससे पहले जिला सहमंत्री दलीप सोनी व प्रखंड सहमंत्री विनोद बबेरबाल सहित विहिप सदस्यों ने यात्रियों के माल्यार्पण व तिलक कर मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दी। यात्रा में योगी रामनाथ अवधूत के साथ हिंदू जागरण मंच से घनश्याम चौधरी, शैलेंद्र वर्मा, भूपेंद्र सैनी, वीरेंद्र सुथार शामिल है। योगी अवधूत ने बताया कि महाकुंभ शाही स्नान के साथ सभी विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित अखिल भारतीय संत सम्मेलन में भाग लेंगे एवं योगी महासभा की बैठक में भी उपस्थित रहेंगे।