Short News
लालराई अस्पताल में भामाशाहों ने वाटर कूलर भेट किया

- बाली
गर्मी को देखते हुए आमजन को राहत पहुंचाने के लिए भामाशाहों ने लालराई अस्पताल में वाटर कूलर भेंट किया।
-
जानकारी के अनुसार आज पुनाराम विरमाराम जी, बाबूलाल सखाराम सुपुत्र राईगजी एवं भीमाराम पन्नाजी द्वारा आज लालराई अस्पताल में वाटर कूलर सुप्रेम भेट किया गया. इन सभी भामाशाहो का आज सरपंच एवं ग्रामीण लोगों के मौजूदगी में स्वागत किया गया.
इस दौरान सरपंच C.H. वर्मा, आशा महिला सहयोग स्टाफ, अस्पताल स्टाफ एवं उपसरपंच दिनेश मीणा, गुलाब राम, शंकर लाल, वीराराम, पूरा राम, मेघाराम, पुनाराम देवासी, भीकाराम देवासी, हीराराम, पुखराज, तुलसाराम आदि ग्रामीण मौजूद थे. ग्रामीणों ने भामाशाह द्वारा समय-समय पर गांव में सहयोग करने के लिए भामाशाहों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
I really appreciate this post. I have been looking all over for this! Thank goodness I found it on Bing. You have made my day! Thanks again
I like this weblog so much, saved to bookmarks.