सेंदला गांव में मां आशापुरा माताजी मंदिर का 19वां वार्षिक ध्वजारोहण एवं महा प्रसादी महोत्सव आयोजित

उपखंड बाली क्षेत्र के सेंदला गांव में सोमवार को मां आशापुरा माताजी मंदिर का 19वां वार्षिक ध्वजारोहण एवं महा प्रसादी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर देवासी भाड़का परिवार और ग्रामवासियों ने माताजी के शिखर पर ध्वजारोहण कर सनातन संस्कृति की ध्वजा को उन्नत रखने का संकल्प लिया। वैदिक मंत्रों और माताजी के जयकारों के बीच ध्वजदंड चढ़ाया गया। इस दो दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव में सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया। मंदिर परिसर में भव्य सत्संग का आयोजन किया गया, जिसमें धर्मप्रेमियों ने माताजी के जयघोष के साथ महाप्रसाद का लाभ उठाया।
इस अवसर पर देवासी भाड़का परिवार के सदस्य कानाराम देवासी, हितेश भाड़का, हिन्दूराम, रतन भाड़का, बदराम, गणेश भाड़का, नवाराम भाड़का, अशोक, हितेश टी भाड़का, रेंगाराम, पीराराम, खेताराम, सोपाराम, अशोक के भाड़का सहित समस्त देवासी समाज और ग्रामवासी उपस्थित रहे। महोत्सव के दौरान मंदिर शिखर पर ध्वजारोहण कर भक्तों ने मां आशापुरा की आराधना की और धर्म की ध्वजा को उन्नत रखने का संकल्प दोहराया। यह आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आस्था और उत्साह के साथ मनाया गया।