National News
सोलहवीं राजस्थान विधान सभा का तृतीय सत्र शुक्रवार 31 जनवरी से, विधान सभा का आगामी सत्र होगा डिजिटलाइज्ड
सोलहवीं विधान सभा के तृतीय सत्र में विभागों को नेवा एप्लीकेशन से ही ऑनलाइन भेजने होंगे प्रश्नों के जवाब, अब विभागों को विधान सभा से पत्राचार नेवा के माध्यम से ही ऑनलाइन करना होगा। अध्यक्ष देवनानी ने विधान सभा सत्र की तैयारियों की ली जानकारी देवनानी ने अधिकारियों को दिये निर्देश

जयपुर। सोलहवीं राजस्थान विधान सभा का तृतीय सत्र शुक्रवार, 31 जनवरी से आरम्भ होगा। विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बुधवार को विधान सभा सत्र की तैयारियों की जानकारी ली। देवनानी ने सत्र से संबंधित आवश्यक निर्देश विधान सभा के अधिकारियों को दिये।
देवनानी ने बताया कि 31 जनवरी को प्रात: 11 बजे राज्यपाल हरिभाऊ बागडे अभिभाषण देने के लिये विधान सभा पहॅुचेंगे। विधान सभा पहुँचने पर अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, सदन के नेता एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल और विधान सभा के प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा राज्यपाल बागडे का स्वागत करेगें। राज्यपाल को विधान सभा में आरएसी बटालियन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा। राज्यपाल को प्रोसेशन के साथ सदन में ले जाया जायेगा। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे द्वारा 31 जनवरी को प्रात: 11 बजे आहूत किये गये सोलहवीं राजस्थान विधान सभा के तृतीय सत्र की अधिसूचना विधान सभा के प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा द्वारा बुधवार, 08 जनवरी को जारी की गई।
राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा है कि सोलहवीं राजस्थान विधान सभा का तृतीय सत्र नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन (नेवा) के तहत पूर्णरूपेण डिजिटलाइज्ड होगा। विधान सभा को विधायकों द्वारा पूछे गये प्रश्न, ध्यानाकर्षण प्रस्तावों, विशेष उल्लेख प्रस्तावों, आश्वासनों एवं याचिकाओं के जवाब राज्य सरकार के विभागों द्वारा नेवा एप्लीकेशन के तहत ही ऑनलाइन प्रेषित किया जाना आवश्यक है। राज्य सरकार के सभी विभागों को विधान सभा द्वारा प्रश्न इत्यादि नेवा एप्लीकेशन के माध्यम से ही ऑनलाइन भेजे जायेंगे।
विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निर्देश पर विधान सभा के प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा के नेतृत्व में विधान सभा के प्रशासनिक व तकनीकी अधिकारियों के दल ने राजस्थान सरकार के विभिन्न विभागों में संचालित विधान सभा प्रकोष्ठों के अधिकारियों और कार्मिकों को बुधवार को नेवा एप्लीकेशन पर कार्य करने, जैसे प्रश्नों एवं प्रस्तावों इत्यादि के उत्तर देने एवं उनके परिचालन की जानकारी का ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया।
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा है कि राजस्थान विधानसभा के सभागार में सदस्यों की सीटों पर कम्प्यूटर उपकरण स्थापित करने और विधानसभा को पेपरलैस किये जाने हेतु नेवा प्रोजेक्ट के तहत उपकरण लगाये जाने का कार्य पूरा हो गया है।
सदन में विधायकगण की प्रत्येक सीट पर एक आई-पैड लगाया गया है। विधानसभा में नेवा सेवा केन्द्र (ई लर्निंग कम ई-फैसिलेशन सेन्टर) की स्थापना प्रक्रियाधीन है। इसके तहत कार्मिकों का नेवा मॉडयूल्स प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार से आरम्भ कर दिया है। उल्लेखनीय है कि नेवा परियोजना में प्रयोग में आने वाले सॉफ्टवेयर्स और एप्लीकेशन्स राज्य में सभी विभागों और विधान सभा में पहली बार उपयोग में लिये जा रहे हैं।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.