News

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025: रानी में भाजपा मंडल द्वारा योग कार्यक्रम का भव्य आयोजन

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23
भरत जीनगर
रिपोर्टर

भरत जीनगर,  संवाददाता - रानी स्टेशन

callwebsite

रानी स्टेशन, जिला पाली (राजस्थान) – 21 जून 2025 को रानी स्थित शीतला माता सत्संग भवन, प्रताप बाजार में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी मंडल रानी द्वारा भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश गहलोत, मारवाड़ विधानसभा प्रभारी डालचंद चौहान, और योग मंडल संयोजक जयंतीलाल वैष्णव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

योग कार्यक्रम की मुख्य झलकियां:

इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और नागरिकों ने भाग लिया और विभिन्न योग क्रियाओं का अभ्यास किया। योग अभ्यास में निम्नलिखित प्रमुख आसन और क्रियाएं सम्मिलित थीं:

  • प्रारंभिक प्रार्थना, गिरवा चलन, स्कंध संचालन, चसआलन, ताड़ासन, दंडासन, वृक्षासन, मकरासन, शवासन, ध्यान, घुटना संचालन,

कार्यक्रम के दौरान शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग के महत्व पर प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने कहा कि योग एक वैज्ञानिक पद्धति है, जो व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और आत्मिक विकास में सहायक है। नियमित योगाभ्यास से न केवल रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, बल्कि जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी होता है।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति:

इस योग दिवस कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी सहभागिता दी, जिनमें शामिल थे:

  • सुदर्शन जांगु – रानी नगर पालिका अधिकारी
  • प्रवीन चौहान
  • मेघाराम परमार – सरपंच, ढोला
  • जयन्तिलाल जैन, हरीश माली, शंकर सिंह राजपुरोहित, ईश्वर सिंह राजपुरोहित – भाजपा पार्षद
  • मनीष मेहता, महेश भील, शंभू सिंह राजपुरोहित
  • सुमेरमल सेमलानी – वरिष्ठ समाजसेवी
  • एडवोकेट अमित श्री माली
  • विजयसिंह राजपुरोहित
  • चेतन सुथार – अध्यक्ष, भाजपा युवा मोर्चा
  • पवन मेवाड़ा, सवाराम मेघवाल, अशोक चौधरी

योग: स्वास्थ्य की कुंजी

योग मंडल संयोजक जयंतीलाल वैष्णव ने कहा कि योग न केवल भारत की प्राचीन परंपरा है, बल्कि यह आज वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य और शांति का प्रतीक बन चुका है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग को संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त हुई और हर वर्ष 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button