मुंडारा में पहला रक्तदान शिविर: 51 लोगों ने किया रक्तदान

बाली| सेवा भारती की प्रेरणा से श्री वैष्णोदेवी माता मंडल मुंबई मुंडारा और मारवाड़ एकता परिषद मुंबई राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में जय न्याति नोहरा में ऐतिहासिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
संयोजक नरेन्द्र परमार ने बताया कि मुंडारा के इतिहास में यह पहला रक्तदान शिविर था, जिसमें 51 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। यह मंडल का 116वां रक्तदान शिविर रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
इस आयोजन को सफल बनाने में नरेन्द्र परमार, जितेंद्र जनवा, छगन प्रजापत, प्रहलाद सिंह करनोत, भरत माली, प्रेम जनवा, संदीप जैन, वनाराम जनवा, सुरेश कंसारा, नेती राम जनवा, सरपंच प्रवीण वैष्णव, हनवंत सिंह करनोत, दिलीप वैष्णव, निखिल वैष्णव, मदन माली, महेंद्र जनवा, रमेश जनवा, जेठूसिंह मादा, मदन सिंह राव, अमित देवगन, रत्न पूरी, शैतान पूरी, प्रदीप सैन, रमेश टेलर सहित समस्त ग्रामवासियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
भगवान महावीर ब्लड बैंक ने शिविर में अपनी सेवाएं प्रदान कीं। इस दौरान दौली बाई देवासी को श्रद्धांजलि स्वरूप दो मिनट का मौन रखा गया।