News

आईएएस बनकर आई क्षेत्र की बेटी का उपखंड कार्यालय पर हुआ सम्मान

क्षेत्र की पहली आईएएस बेटी आयुषी का उपखंड कार्यालय में किया सम्मान, प्रशासनिक अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि व्यापार संगठन प्रतिनिधि रहे मौजूद

झालावाड़ जिले के गंगधार उपखंड कार्यालय में मंगलवार को गंगधार उपखंड के डग कस्बे से भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन होने पर बालिका आईएएस आयुषी का उपखंड अधिकारी मुकेश मीणा, तहसीलदार सुनील जंगम,पुलिस उपाधीक्षक बृजमोहन मीणा की अध्यक्षता में उपखंड कार्यालय पर सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मान किया गया।

मंगलवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय पर एक सादे समारोह में सर्व प्रथम उपखंड अधिकारी मुकेश कुमार मीणा,पुलिस उपाधीक्षक बृजमोहन मीणा, तहसीलदार सुनील जंगम, नायब तहसीलदार मोहनलाल द्वारा आयुषी को श्री फल स्मृति चिन्ह भेंट कर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
इस दौरान मौजूद गणमान्य जन, जनप्रतिनिधि, व्यापार संघ अध्यक्ष व्यापारी सामाजिक संगठन के लोगो द्वारा बधाई प्रेषित कर शुभकामनाएं दी गई.
उपखंड अधिकारी मुकेश कुमार मीणा ने उपखंड क्षेत्र में युवाओं को पढ़ाई कर लक्ष्य निर्धारित करने के लिये प्रेरित करने को कहा की जब भी वह फ्री रहे विद्यालयो में अपना अनुभव साझा करे। आयुषी के भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन होने के बाद से ही परिवार के अलावा क्षेत्र में खुशी का माहोल है।
इस अवसर पर सहायक प्रशासनिक अधिकारी भवानी शंकर, कानूनगो गणेश चिरौलिया, राकेश मीणा, क्यासरा कयावर्णेश्वर महादेव मंदिर समिति के शम्भु पोरवाल, ललित अग्रवाल,अजीत जैन, सरपंच प्रतिनिधि अशोक भंडारी, खाद्य एवं किराना व्यापार संघ अध्यक्ष पवन जैन, अनाज व्यापार संघ अध्यक्ष मनोहर जैन, प्रयास ग्रुप की गुणमाला पिचोलिया, पिंकी डोसी, सुदर्शन जैन, मुकेश पोरवाल, अमित अग्रवाल, संजय जैन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button