गोडवाड़ की आवाज
हरिद्वार/ललित दवे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं हरिद्वार के सांसद माननीय श्री रमेश पोखरियाल “निशंक” जी से राजमणि जी मार्गदर्शक, जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान एवं महोदया वीणा रतूड़ी जी निगम पार्षद देहरादून, नगर निगम उत्तराखंडने मुलाकात कर देहरादून में होने वाले महिलाओं के हित में अभियान द्वारा आगामी कार्यक्रम एवं नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर चर्चा हुई।
उत्तराखंड के स्वयं सहायता समूह के उत्पाद के मार्केटिंग के विषय में गहन चर्चा हुई।
जनकल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान द्वारा अक्टूबर-नवंबर में किए जाने वाले भारतीय पहाड़ी मेले के बारे में विस्तृत जानकरी दी।
नई शिक्षा नीति में एयरोनॉटिकल इंजिनियर होने के नाते मैंने 9 वी एवं 10 वी के विषय में एयरोनॉटिकल, एयरोप्लेन के बारे में एक चैप्टर के साथ वर्कशॉप होना चाहिए, केंद्रीय शिक्षा मंत्री, सांसद माननीय श्री रमेश पोखरियाल “निशंक” जी के सामने अपना सुझाव रखा।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री, सांसद माननीय रमेश पोखरियाल “निशंक” जी ने बताया उनका उद्देश्य है कि आध्यात्म, विज्ञान एवं संस्कृत तीनों के सामंजय से ही शिक्षा पद्धति से भारत आने वाले समय में विश्व गुरु बनेगा। इसलिए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में आध्यात्म, विज्ञान एवं संस्कृत तीनों का सामंजस्य से शिक्षा पद्धति लाने की जोर शोर से तैयारी चल रही है |
जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान राजमणि जी के नेतृत्व में माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी की 310 से ज़्यादा DBT योजना का प्रचार 2017 से पूरे देश में किया जा रहा है, जिससे अब तक लाखों ज़रूरतमंद लोगों ने प्रधानमंत्री जी की योजनाओं का लाभ लिया।
इसी क्रम में “धन्यवाद मोदी जी” कार्यक्रम के तहत 9 साल में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा किए गए कार्य, योजनाओं को 2022 से कैंप के माध्यम से लोगों को बताने का कार्य शुरू किया गया है।