टुंडी न्यूजShort News
कल्पना सोरेन के टुंडी दौरे को लेकर टुंडी विधायक ने तैयारियों का लिया जायजा

- टुंडी
मुख्यमंत्री की पत्नी सह गाण्डेय विधायक कल्पना सोरेन के टुंडी दौरे को लेकर आज शनिवार टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने टुंडी एवं पूर्वी टुंडी का दौरा कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया।
बताया जाता है कि कल रविवार को गांडेय विधायक कल्पना सोरेन टुंडी पहुंच रहीं हैं उनके दौरे को लेकर टुंडी एवं पूर्वी टुंडी में कई जगह तोरणद्वार बनाए गए हैं एवं सर्वप्रथम बराकर पुल पर कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जायेगा साथ ही कल्पना सोरेन के द्वारा झारखंड के आंदोलनकारी रहे श्यामलाल मुर्मू के शहीद बेदी पर माल्यार्पण कर आम सभा को संबोधित करेंगे।
इसके अलावा टुंडी थाना मोड़ में भी प्रोग्राम का आयोजन किया जाना तय माना जा रहा है इसके पश्चात पूर्वी टुंडी के शहरपुरा में लोगों से मिलकर टुंडी विधानसभा क्षेत्र की जनता से मिलेंगी। संवाददाता को जानकारी देते टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि कल के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।