कैट की पहल,सतना की कैट की महिलाएं सैनिकों भाइयों को भेज रही हैं राखियां

कॉन्फडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय मंत्री एवं अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर ठक्कर ने बताया देश के व्यापारियों की शीर्ष संस्था कैट की टीम कैट सतना महिला शाखा द्वारा सीमा पर रक्षा कर रहे वीर जवानों को राखी महोत्सव पर राखियां भेजने जा रही है।
कैट महिला विंग जिलाध्यक्ष मोनिका अवस्थी महामंत्री पायल गर्ग ने बताया कि 9 अगस्त रक्षाबंधन का पावन पर्व और भारत छोड़ो आंदोलन का ऐतिहासिक अवसर एक ही दिन पड़ रहा है। इस अभियान के अंतर्गत कैट महिला विंग ने निर्णय लिया है कि देश की सीमाओं पर रक्षा कर रहे बहादुर सैनिक भाईयों को कैट राखियां भेजेगा ।
कार्यक्रम संयोजक सोनाली जैन/शैल गुप्ता ने बताया कि इसी कड़ी सतना की बहनें 12 जुलाई शनिवार को स्थानीय Circuit House के पास स्थित रोटरी क्लब भवन कैट के नेतृत्व में एकत्रित होकर सभी बहनें सामूहिक रूप से दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक राखियां बनाएंगी।
वन्दना गुप्ता ने बताया कि सभी इच्छुक बहनें देशभक्ति के इस कार्यक्रम में (राखियां बनाने में) हिस्सा ले सकती हैं व भाईयों के लिए राखियां घर से बनाकर भी ला सकती है।
कैट महिला विंग संरक्षक मंजुषा शाह ने बताया कि कैट का राष्ट्रीय नेतृत्व दिल्ली में 20 जुलाई को भारत के केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह को 5000/ राखियां सौंपेगा।
कैट सतना महिला विंग ने सभी बहनों से देश भक्ति से ओत-प्रोत इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।