National News

कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत का एक्शन, गौशाला में अनियमितता बरतने वाले कार्मिक निलंबित

पशुपालन मंत्री कुमावत ने जैसलमेर जिले की गौशाला में अनियमतता बरतने वाले कर्मचारियों पर कसा शिकंजा, दोषी विभागीय कार्मिको का निलंबन कर अनुशासनात्मक कार्यवाही के आदेश जारी किए है.

जैसलमेर जिले के गोशालाओं मे व्याप्त अनियमितताओं के प्रथम दृष्टया दोषियों के खिलाफ कार्यवाही गौसेवा के लिए कृतसंकल्पित है राज्य सरकार, गौपशुओं के खिलाफ किसी भी तरह का खिलवाड़ बरदाश्त नहीं: पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत

जयपुर, 5 मार्च।

WhatsApp Image 2024 03 05 at 20.49.49
MINISTER JORARAM KUMAWAT

जैसलमेर जिले में गोशालाओं में व्याप्त अनियमितताओं के चलते प्रथम दृष्टया दोषी विभागीय कार्मिकों को तुरंत प्रभाव से निलंबित करते हुए उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

यह जानकारी देते हुए पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि विगत लंबे समय से जैसलमेर जिले में संचालित गोशालाओं में बड़ी अनियमितताएं एवं अनुदान संबंधी शिकायतें मिल रही थीं। इस संबंध में विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए छ कार्मिकों को निलंबित कर मुख्यालय बीकानेर भेज दिया गया है। इन कार्मिकों का बिना पूर्वानुमति के मुख्यालय छोड़ने पर भी पाबंदी लगा दी गई है।

पशुपालन मंत्री ने बताया कि इन अनियमितताओं में लिप्त अन्य विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु संबंधित विभागों को लिखने के निर्देश भी दिए गए हैं। मंत्री कुमावत ने कहा कि गौसेवा के लिए कृतसंकल्पित राज्य सरकार गौपशुओं के खिलाफ किसी भी तरह का खिलवाड़ बरदाश्त नहीं करेगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जैसलमेर जिले की सभी गोशालाओं की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाएगी।

यह भी पढ़े   भीलवाड़ा की आरू नामा भारत का प्रतिनिधत्व करने के लिए जापान रवाना, जापान ईस्ट एशिया नेटवर्क ऑफ एक्सचेंज फॉर स्टूडेंट एंड यूथ कार्यक्रम में लेंगी हिस्सा

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"
Back to top button