कोठार में ध्वज दंड चढ़ाया, स्थानीय विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने की शिरकत
विशाल आशापुरा माताजी मन्दिर प्रतिष्ठा महोत्सव में बाली विधायक पुष्पेंद्रसिंह राणावत ने शिरकत कर भोजन प्रसादी ग्रहण की।
उपखण्ड बाली क्षेत्र ग्राम कोठार में श्री ब्राह्मणी माताजी, आशापुरा माताजी मन्दिर श्री ठाकुरजी राजपूत चौहान परिवार ने बुधवार को कलश यात्रा कोठार स्थित कुलदेवी मां आशापुरा के नव निर्मित शिखर पर वैदिक मंत्रों व माताजी के जयकारों के बीच कलश व ध्वजदण्ड चढ़ाया गया।
देखे वीडियो
इस दौरान बाली उप प्रधान महावीरसिंह बेडा, पंछीदासजी महाराज, धलेश्वर महादेव काना कोलर, लिलोडजी महाराज, सैलेन्द्रसिंह चौहान सैला बाली, चौहान महासभा अध्यक्ष प्रतापसिंह चौहान कोठार सहित काफी लोग मौजूद रहे। माताजी की प्रसादी ली सैंकड़ों की संख्या में चौहान परिवार के लोग व धर्मप्रेमी शामिल हुए। माताजी के साथ मन्दिर शिखर पर कलश व ध्वजा सहित ध्वजदण्ड स्थापित किए वहीं कार्यक्रम के निमित्त विशाल कलश यात्रा निकाली गई जिसमे गांव के लोग देखने के लिए उमड़ पड़े।
यह भी पढ़े – गंगा स्नान करने जा रहे 12 श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत
सेवा भारती के महिला एवं बाल विकास केन्द्र का शुभारंभ 26 जनवरी को
One Comment