टुंडी न्यूज
पंचायत सचिव की मनमानी से योजना अधर में लटका भुगतान के लिए दर दर भटकने को मजबूर लाभूक समिति

- टुण्डी
टुण्डी में पंचायत सचिव की मनमानी के कारण 15 वें वित्त आयोग से लिए गए योजना अधर में लटकता प्रतीत हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार टुण्डी प्रखंड मुख्यालय से महज पांच सौ गज की दूरी में स्थित मिसिर बांध की सीढ़ी घाट निर्माण कार्य जो आमसभा में मुखिया एवं पंचायत सचिव द्वारा पारित किया गया था साथ ही लाभूक समिति द्वारा लगभग 50,000 रूपए तक का कार्य भी कर दिया गया है अब पंचायत सचिव अपनी मनमानी पर उतर आने से लाभूक समिति प्रखंड कार्यालय टुण्डी की दौड़ लगाते लगाते ख़ासे परेशान हैं। आज़ भी कार्यस्थल पर निर्माण कार्य में लगने वाला सभी सामग्री बेकार पड़ा हुआ है जिससे उधर से गुजरने वाले प्रायः लोग सामग्री को तितर-बितर कर दे रहे हैं।लाभूक समिति के अध्यक्ष रूपलाल साव एवं सचिव सुशील साव ने प्रखंड विकास पदाधिकारी टुण्डी से मिसिर बांध सीढ़ी घाट निर्माण कार्य का भुगतान अविलंब करने का गुहार लगाया है ताकि उक्त योजना अधर में न लटकते हुए ससमय पूर्ण हो सकें।