गांव डुंगरली की मानसी बनी प्रेरणा: गार्गी पुरस्कार से सम्मानित, स्कूटी पुरस्कार में प्राप्त
डुंगरली। गांव डुंगरली की होनहार बेटी सुश्री मानसी, पुत्री ताराचंद लुहार ने अपनी मेहनत और लगन से पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। हाल ही में राज्य सरकार ने मानसी को 12वीं कक्षा की विज्ञान संकाय में 87% अंक प्राप्त करने के लिए गार्गी पुरस्कार से सम्मानित किया। यह सम्मान जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में दिया गया, जहां मानसी को एक लेटेस्ट मॉडल स्कूटी से भी पुरस्कृत किया गया।
मानसी की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे गांव का नाम रोशन किया है। यह सम्मान गांव के अन्य बच्चों, विशेषकर बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है। ग्रामीणों और युवा साथी संगठन डुंगरली ने भी इस उपलब्धि पर मानसी का बहुमान करने की योजना बनाई है।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने कहा कि ऐसी होनहार बेटियों को प्रोत्साहन देना जरूरी है ताकि वे अपने सपनों को पूरा कर सकें और शिक्षा के क्षेत्र में अन्य लड़कियों को भी प्रेरित कर सकें।