भीलवाड़ा न्यूजBreaking NewsNational News

चेटीचण्ड को लेकर सिंधी समाज में छाया उत्साह

होंगे कई धार्मिक अनुष्ठान व सामाजिक आयोजन तैयारियां हुई पूरी

  • भीलवाड़ा, पेसवानी

सिंधी समुदाय के आराध्य देव भगवान झूलेलाल जी के प्राकट्योत्सव दिवस चेटीचण्ड को लेकर शहर के पूरे सिंधी समाज में उत्साह छा गया है।

चेटीचण्ड मेला कमेटी आयोजन समिति के प्रवक्ता मूलचन्द बहरवानी ने बताया कि शहर के समस्त झूलेलाल मंदिरों में आगामी चेटीचण्ड महापर्व पर 04 दिवस तक विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर बड़े हर्षोल्लास व पूरी धार्मिक आस्था के साथ मनाया जाएगा।

IMG 20240406 WA0004

चेटीचण्ड महापर्व के उपलक्ष में शहर के नाथद्वारासराय, शाम की सब्जी मंडी, सिन्धुनगर, बापूनगर, शास्त्रीनगर, चंद्रशेखर आजादनगर व पंचवटी स्थित झूलेलाल मंदिरों में आगामी 7 से 10 अप्रैल 04 दिनों तक प्रतिदिन पुष्प वर्षा के बीच ढ़ोल नगाड़ों की थाप व सुप्रसिद्ध शहनाई की सुमधुर गूंज पर छेज, भजन-संगत, चेत्र नवरात्रि घट स्थापना, हथप्रसादी, बहिराणा साहिब की स्थापना, ज्योति प्रज्जवलन, ध्वजारोहण व शोभायात्रा सहित कई धार्मिक व सामाजिक अनुष्ठान सहित कई विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

झूलेलाल मित्र मण्डल के अध्यक्ष हीरालाल गुरनानी के अनुसार चेटीचण्ड के उपलक्ष में मुख्य आयोजन नाथद्वारा सराय स्थित दादा हेमराजमल भगत झूलेलाल सनातन मंदिर में आयोजित किए जाएंगे जिसमें रविवार 7 अप्रैल को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलने वाले विशाल रक्तदान शिविर के आयोजन से कार्यक्रमों का आगाज होगा। वहीं दूसरे दिन सोमवार 8 अप्रैल को सायं 7.30 बजे से पंचवटी स्थित झूलेलाल मंदिर में ढ़ोल-नगाड़ों की थाप पर पुष्प वर्षा के बीच सकल सिंधी समाजजनों की सामुहिक छेज (गैर नृत्य) होगी। चेटीचण्ड मेला कमेटी के व्यवस्थापक हेमनदास भोजवानी ने बताया कि मंगलवार 9 अप्रैल को सुबह सवा 11 बजे से झूलेलाल भगवान के परम भक्त गोविन्दराम भगत की विधि-विधान से प्रतिमा की स्थापना होगी। वहीं सवा 12 बजे से संत महात्माओं के सानिध्य में झंडे साहिब की वैदिक मंत्रोच्चार से विधिवत पूजार्चना कर मंदिर के शिखर पर संत-महात्माओं के सानिध्य में ध्वजारोहण किया जाकर प्रसादी का आयोजन होगा जबकि शाम को मंदिर परिसर के बाहर 8 बजे से उल्लासनगर के सुप्रसिद्ध भजन गायक कलाकार लखन गुरदासानी और उनके दल द्वारा एक शाम साईं झूलेलाल के नाम से आस्था उमंग और भजन व नृत्य से भरपूर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।

पूज्य झूलेलाल नवयुवक सेवा संस्थान के अध्यक्ष चेलाराम लखवानी के अनुसार चेटीचण्ड महापर्व के उपलक्ष में शाम की सब्जी मंडी स्थित झूलेलाल मंदिर में मंगलवार 9 अप्रैल को सुबह सवा 9 बजे चेत्र नवरात्रि की घट स्थापना शाम 8 बजे सुप्रसिद्ध शहनाई की स्वर लहरियों पर शेवाधारियों द्वारा पुष्प वर्षा के बीच छेज खेला जाएगा वहीं चेटीचण्ड के दिन बुधवार 10 अप्रैल को सुबह साढ़े सात बजे से मंदिर में भगवान झूलेलाल की प्रतिमा का पंचामृत से अभिषेक कर वस्त्र धारण करवा कर श्रृंगार किया जाएगा। सुबह सवा 11 बजे से संत महात्माओं और आगंतुक अतिथियों द्वारा ध्वज की पूजार्चना कर ध्वजारोहण किया जाएगा। बाद में भजन-संगत व नृत्य किया जाएगा। शाम साढ़े 3 बजे से मंदिर से विभिन्न झांकियों युक्त आकर्षक शोभायात्रा निकाली जाएगी।

IMG 20240406 WA0004

सिंधी सेण्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष रमेश चंद्र सभनानी के अनुसार 4 दिवसीय चेटीचण्ड महापर्व के मुख्य दिवस बुधवार 10 अप्रैल को मंदिर में बड़ी सुबह से ही बड़ी संख्या में सिंधी समाज के नन्हें-मुन्नों के सामूहिक मुण्डन और यज्ञोपवीत संस्कार सम्पन्न होंगे। इस दौरान मीठे चावल ताहिरी व चना युक्त सुखो-सेसा व शीतल पेय का वितरण भी अनवरत किया जाएगा। बाद में सकल सिंधी समाज की विशाल शोभायात्रा प्रारम्भ होगी शोभायात्रा में सिंधी समाजजन श्वेत व गुलाबी पोशाक धारण किए हुए चलेंगे, जिसमें समस्त सिंधी समाज जन सम्मिलित होंगे। शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों से भ्रमण कर सिंधुनगर स्थित झूलेलाल मंदिर पहुंचेगी जहाँ पर सिंधी समाजजनों द्वारा छेज खेली जाएगी।

युवा समाजसेवी गुलशन कुमार विधानी के अनुसार मंदिर से चेटीचण्ड पर निकलने वाली मुख्य शोभायात्रा में शामिल रहने वाली उत्कृष्ट झांकियों को उनके द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

सिन्धुसेना के अध्यक्ष व गौभक्त किशोर लखवानी के अनुसार इस शोभायात्रा में युवाओं, किशोरों व किशोरियों द्वारा अखाड़े का प्रदर्शन किया जाएगा।

WhatsApp Image 2024 02 02 at 12.31.41 300x300 1इंद्रा मार्केट सिंधी व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष गोरधन जेठानी ने बताया कि शोभायात्रा की समाप्ति के उपरांत सिंधुनगर स्थित संत कंवरराम चौराहे पर नीम वाले कुएं पर सिंधी समाज के समस्त स्त्री-पुरुषों का एक सिंधी सम्मेलन विशाल भोज आयोजित किया जाएगा। इससे पूर्व शोभायात्रा का सिंधुनगर में पहुंचने पर मुस्कान फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं एवं सिंधी समाजजनों द्वारा पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया जाएगा। शोभायात्रा रात्रि 8 बजे सिंधुनगर स्थित संत कंवरराम चौराहे पर पहुंच कर विश्राम लेगी जहाँ पर नीम वाले कुएं में पवित्र ज्योति विसर्जित कर अरदास पल्लव पाकर देश व समाज की खुशहाली की कामना की जाएगी।


यह भी पढ़े – भीलवाड़ा में मुख्यमंत्री ने कहा, कांग्रेस झूंठ और लूट की जननी, कांग्रेसियों का राम ही निकल गया


शोभायात्रा में विभिन्न धार्मिक एवं शिक्षाप्रद झांकियां शामिल रहेंगी व शोभायात्रा का शहर के सिंधी समाज सहित अन्य समाजों एवं व्यापारिक संगठनों द्वारा तोरण द्वार लगाकर पुष्प वर्षा से स्वागत किया जाएगा।बैठक मे मंघाराम भगत, वीरुमल पुरसानी, परमानन्द गुरनानी, हेमन दास भोजवानी, कैलाश कृपलानी, राजेश माखीजा, दौलतराम सामतानी(पप्पी उस्ताद), राजकुमार टहलानी, ललित लखवानी, कमल वैशनानी, जीतेन्द्र रंगलानी, नाका रामसिंघानी, खेमचंद कृपलानी, दीपक फुलवानी, प्रकाश होतानी, प्रेम मतियानी सहित अनेक गणमान्य समाजजन मौजूद थे|

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button