Short Newsशाहपुरा न्यूज
भाजपाइयो ने बांधे परिंदा | BJP people tied the curtains

शाहपुरा
भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल उपाध्यक्ष विट्ठल शर्मा के नेतृत्व में गर्मी के मौसम में भारत विकास परिषद के द्वारा जो अभियान चल रहा है उसके अंतर्गत पक्षियों के लिए परिंदा त्रिमूर्ति चौराहे पर पीपल के पेड़ पर बांधा गया.
परिंदा में पानी डालने की जिम्मेदारी देवीलाल खटीक के जिमें रखी गई गर्मी के मौसम में पानी की कमी के कारण बहुत से पक्षी असमय काल के ग्रास बन जाते हैं उन्हें बचाने के तहत परिंदा बांधे गए परिंदा बांधने के कारण उसमें पक्षी पानी पीते हैं और इस गर्मी के भयंकर मौसम में अपनी जान बचा लेते हैं इस कार्यक्रम में बसंत वैष्णव कान्हा खार देवीलाल खटीक टीकम मोची संजय पोरवाल लक्ष्यराज सिंह छोटू लाल कोली मुंशी शमसुद्दीन सहित कई कार्यकर्ता पदाधिकारी गण जनप्रतिनिधि रहे मौजूद।
यह भी पढ़े
शॉर्ट सर्किट से खेतों में लगी आग सैकड़ो में बीघा की नरई व भूसा हुआ राख

Some genuinely interesting points you have written.Helped me a lot, just what I was looking for : D.
I truly enjoy examining on this site, it contains great content. “The secret of eternal youth is arrested development.” by Alice Roosevelt Longworth.