जोधपुर कुम्हार महापंचायत में पहुंचे सादड़ी के समाज बंधू
गोडवाड़ की आवाज
जोधपुर के रावण चबूतरा मैदान में आज होने वाली कुम्हार महापंचायत को लेकर सादडी से कुम्हार समाज के लोग बसों से रवाना हुए। श्रीयादे युवा संगठन सादडी अध्य्क्ष पार्षद रमेश प्रजापत ने बताया कि समाज के लोगों के नेतृत्व में होने वाले महाकुंभ में राज्य और केंद्र सरकार से समाज के उत्थान को लेकर मांग की जाएगी।
बुधवार सुबह 10 बजे से लगाकर 3 बजे तक कुम्हार समाज की बैठक आयोजित होगी। उसके बाद समाजबंधुओं के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा जाएगा। जोधपुर में आयोजित होने वाले महाकुंभ को लेकर मंगलवार शाम को श्रीयादे मंदिर परिसर में कार्यकर्ताओं की बैठक भी आयोजित हुई थी।
महाकुंभ में सादडी, आना, मेवाड़िया, चौताला अध्यक्ष मांगीलाल मोरवाल घाणेराव, समाज सेवी ओगड़राम घाणेराव, श्री श्रीयादे प्रजापति युवा संगठन के अध्यक्ष रमेश प्रजापत, मांगीलाल लुनिया, जगदीश प्रजापत, प्रवीण एम कवाडीया, नारायण कपुकरा, गौरव प्रजापत, प्रमोद लूनिया, अशोक प्रजापत, कालूराम चारभुजा, घीसुलाल बेतोरिया, मांगीलाल मादा, बाबूलाल कवाडिया रवाना हुए