पाली में आयोजित दिव्यांग जांच एवं UDID पंजिकरण शिविर में मात्र 157 दिव्यांग जन पहुंचे
- पाली
जिला कलेक्टर एल एन मंत्री के निर्देशानुसार सोमवार को पंचायत समिति पाली प्रांगण में दिव्यांग जांच पंजिकरण एवं UDID कार्ड शिविर आयोजित हुआ।
श्रवण बंधिर, दृष्टि बंधित, अस्थि, सेरेब्रल पाल्सी, मानसिक मंदता आदि प्रकार के 157 दिव्यांगो की जांच कर पंजीकरण किया गया। जिसमें अस्थि रोग के 64, दृष्टि बंधित 23, नाक कान गला रोग के 15 मनोरोग के 55 एवं संयुक्त सहायता के 13 आवेदन प्राप्त हुए।
दिव्यांग सेवा समिति सोजत ब्लाक अध्यक्ष बुधाराम पन्नूसा एवं सक्षम सेवा केन्द्र सोजत सचिव पंकज सैन, उप सचिव सुरेश जांगिड़, के नैतृत्व में टीम द्वारा आधार अपडेट का कार्य किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मांगीलाल तंवर के नैतृत्व में टीम द्वारा दिव्यांग जनों को विधिक परामर्श दिया गया। दिव्यांग सेवा समिति पाली कोषाध्यक्ष विनोद कुमार जैन, स्वावलंबन फाउंडेशन के डा वैभव भण्डारी, आर एस एस नगर कार्यवाह सतीश शर्मा, विभाग सेवा प्रमुख ओम पटेल आदि ने शिविर का निरिक्षण कर दिव्यांग जनों से बात कर उनकी समस्या एवं परेशानी समझने का प्रयास किया।
शिविर में प्रधान मोहनी देवी पटेल, विकास अधिकारी भगवान सिंह, ब्लाक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कानाराम पारंगी माधोसिंह, ब्लाक शिक्षा अधिकारी दिलीप कर्मचन्दानी, डा. ईश्वर पटेल, डा. लोकेश कौशिक, डा. राम अवतार, समाज कल्याण विभाग, चिकित्सा विभाग आदि ने सहयोग किया। दिव्यांग सेवा समिति मंत्री घेवरचन्द आर्य ने बताया कि शिविर में दिव्यांग जनो की जरूरत के अनुसार समुचित व्यवस्था नहीं थी। व्हील चेयर नहीं होने से तेज गर्मी में चलन दिव्यांग जनो को घसीट कर चलना दुखदाई था। डाक्टरों का लेट पहुंचना, बधिरों की जांच के लिए आडियोमीटरी मशीन नहीं होने से उन्हें निराश होना पड़ा। इसके अलावा डाक्टरों की टेबल और UDID पोर्टल की टेबल उससे काफी दूर होना दिव्यांग जनों के लिए कष्टप्रद था।
Only a smiling visitor here to share the love (:, btw outstanding style and design.