पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ का नोहर दौरा: भारतमाता आश्रम में देव पूजन एवं वॉटर कूलर का लोकार्पण

नोहर, राजस्थान – भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ का एक दिवसीय प्रवास के अंतर्गत नोहर नगर में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय भारतमाता आश्रम का दौरा कर वहां देव पूजन किया एवं आश्रम के प्रमुख महंत रामनाथ अवधूत से आशीर्वाद प्राप्त किया।
वॉटर कूलर का लोकार्पण एवं पूजन
आश्रम परिसर में गणेश स्वामी राजेश स्वामी द्वारा प्रदत्त नवीन वॉटर कूलर का पूर्व मंत्री राठौड़ द्वारा विधिवत पूजन एवं लोकार्पण किया गया। इस पहल को गर्मी के मौसम में श्रद्धालुओं एवं स्थानीय नागरिकों के लिए एक लोकहितकारी कदम के रूप में सराहा गया।
प्रधानमंत्री योजनाओं की जानकारी
अपने संबोधन में राजेंद्र राठौड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं, जैसे स्वच्छ भारत अभियान, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, तथा डिजिटल इंडिया आदि का उल्लेख करते हुए कहा कि ये योजनाएं देश को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बना रही हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अनौपचारिक वार्ता कर संगठन को मजबूत बनाने हेतु दिशा-निर्देश भी दिए।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्यजन
इस विशेष अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।
प्रमुख रूप से: राकेश जांगिड़ (तारानगर), चंद्राराम गुरी (हिसार), काशीराम गोदारा, नरेंद्र चौधरी, रमेश पारीक, अजीत सिंह राठौड़, प्रद्युम्न व्यास, ओम बिजारणियां, दलीप सोनी, मेघसिंह राठौड़, राजू रांका, ओम प्रकाश शर्मा, दलीप पारीक, विक्रम स्वामी, महेश सोनी, डॉ. अनिल शर्मा, धर्मपाल मान, विनोद सोनी, ओम सुथार, प्रेम स्वामी, नरेंद्र सांखी, श्रवण रैगर, राजकुमार पारीक, दलीप सुथार, शिवम वर्मा, नानूराम रैगर, एवं अनेक अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
पूर्व मंत्री राठौड़ का यह दौरा सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक दृष्टिकोण से अत्यंत सफल रहा। भारतमाता आश्रम में उनकी उपस्थिति ने स्थानीय श्रद्धालुओं एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को नव ऊर्जा एवं मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम के आयोजन एवं व्यवस्था की सभी ने प्रशंसा की।