Short Newsस्थानीय खबर

प्राचीन मंदिर के आम रास्ते अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी को पत्र लिखा

रिपोट डीके देवासी
प्राचीन समय से काफी पुराना रास्ता खातेदारी जमीन खसरा 1423 जमीन पर देवस्थान मामाजी महाराज व चामुंडा माताजी मंदिर जाने वाले रास्ते पर अतिक्रमण हटावने और रास्ता खुलवाने के लिए संभागीय आयुक्त वंदना सिंह सिंघवी को पत्र लिखा है.

ग्रामीणों ने बताया की उपखण्ड बाली गांव लुन्दाड़ा में श्री उज्जैनी वीर मामाजी महाराज और चामुंडा माताजी का प्राचीन मंदिर है वहां पर हमारे पूर्वज पूजा पाठ करते आए हैं.

काफी पुराना रास्ता पीढ़ीओ से चले जाते है मंदिर जाने का रास्ता बरसों से खेतों के बीच में होकर निकलता था पिछले 5 साल से आजू-बाजू खेत वालों ने रास्ता बंद कर दिया है वहां पर आने-जाने के लिए बहुत तकलीफ पड़ती है रोज इधर-उधर से निकलते हैं आजू-बाजू वाले लोग गाली गलौज करते हैं पटवारी को कितनी बार अवगत कराया गया लेकिन कोई समाधान नही हुआ.

ग्रामीणों ने संभाग आयुक्त आईएएस वंदना सिंह सिंघवी को पत्र लिख कार्यवाही करने की मांग की है. ग्रामवाशीयो से मेरी विनती है इस धर्म कार्य का रास्ता खुलवाए मैं गणेश/प्रभुराम परिहार देवासी निवासी गांव लुंदाड़ा हमारे सनातन धर्म का अपमान हो रहा है प्लीज कृपा करके आप सब हमारी मदद करें जय श्री उज्जैनी वीर मामा जी महाराज की.

Khushal Luniya

Khushal Luniya is a young kid who has learned HTML, CSS in Computer Programming and is now learning JavaScript, Python. He is also a Graphic Designer. He is playing his role by being appointed as a Desk Editor in Luniya Times News Media Website.

One Comment

  1. Awsome post and straight to the point. I don’t know if this is in fact the best place to ask but do you folks have any thoughts on where to hire some professional writers? Thanks in advance 🙂

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button